13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन ठगी से बचना है तो ना करें ये काम, एसबीआई ने जारी किया अलर्ट

भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए लगातार अलर्ट जारी करता रहता है, अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी ट्‌विटर के जरिये लोगों को अलर्ट किया है. इस अलर्ट के पीछे का उद्देश्य साइबर सेफ्टी है, ताकि आपसे कोई बैंक के नाम पर ठगी ना करे.

भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए लगातार अलर्ट जारी करता रहता है, अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी ट्‌विटर के जरिये लोगों को अलर्ट किया है. इस अलर्ट के पीछे का उद्देश्य साइबर सेफ्टी है, ताकि आपसे कोई बैंक के नाम पर ठगी ना करे.

स्टेट बैंक ने ट्‌वीट किया है कि अगर आपके इनबाॅक्स में कोई ऐसा लिंक आ रहा है जिससे आप परिचित नहीं हैं, तो उसे क्लिक ना करें. यह लिंक आपके मेहनत की कमाई को आपसे छीन सकता है. सावधान रहें और क्लिक करने से पहले विचार करें.

बैंक ने सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए ट्‌वीट किया है कि इस तरह के फिशिंग लिंक आपको लालच देकर फंसाने की कोशिश करते हैं, इसलिए बेहतर यह होगा कि आप ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले विचार कर लें.

गौरतलब है कि देश में साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गये हैं और ऐसे फिशिंग लिंक, एसएमएस, फोन काॅल्स आदि के जरिये ठगी की जा रही है. कई बड़े नाम ठगी का शिकार हो चुके हैं. इसलिए एसबीआई ने थिंक बिफोर यू क्लिक का नारा दिया है.

Also Read: देश के 40 करोड़ लोगों पर कोरोना के थर्ड वेव का खतरा, ICMR के सीरो सर्वे का डराने वाला खुलासा

झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर क्राइम का गढ़ है, यहां से पूरे देश भर में ठगी के लिए षडयंत्र किये जाने की सूचनाएं मिलती रहती हैं. यहां पुलिस ने कई बार कार्रवाई करके उन्हें पकड़ा भी है, लेकिन यहां बदस्तूर साइबर क्राइम जारी है. ये लोग ग्राहकों को ठगने का रोज कोई नया तरीका ढूंढ निकालते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel