13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना ही नहीं, देश में और भी हैं कई मुद्दे : संजय राउत

sanjay raut said country have several issues why we are discussing on kangana ranaut she is not an issue for shivsena : शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा कि उनकी पार्टी के लिए कंगना रनौत कोई इश्यू नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश में कई मुद्दे हैं केवल कंगना ही नहीं हैं. कंगना रनौत द्वारा उर्मिला को ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ कहे जाने पर संजय राउत ने कहा कि मैं महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलता हूं-बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो. अगर कोई इस तरह की बातें करता है तो वह अपने संस्कार दिखाता है.

मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा कि उनकी पार्टी के लिए कंगना रनौत कोई इश्यू नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश में कई मुद्दे हैं केवल कंगना ही नहीं हैं. कंगना रनौत द्वारा उर्मिला को ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ कहे जाने पर संजय राउत ने कहा कि मैं महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलता हूं-बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो. अगर कोई इस तरह की बातें करता है तो वह अपने संस्कार दिखाता है.

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने उर्मिला के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उर्मिला को उसकी एक्टिंग के लिए नहीं जाना जाता है. वे एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं. उन्हें बॉलीवुड आज भी आइटम नंबर आफर करता है और हीरो के साथ रोमांस करने के लिए दो मिनट के रोल देता है.

Also Read: India China news : देश की एकता और अखंडता के मुद्दे पर हम सब एक हैं, चीन को भारतीय संसद से मिला जवाब

कंगना इतने पर ही नहीं रूकी और उर्मिला पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब उनको पार्टी का टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं. गौरतलब है कि कंगना द्वारा जया बच्चन पर तीखा हमला किये जाने के बाद उर्मिला ने कहा था कि जया जी इतनी सीनियर हैं और उन्होंने तब बेहतरीन फिल्मों में काम किया जब कंगना का जन्म भी नहीं हुआ था, इसलिए उसे जया जी पर इसतरह टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel