27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय राउत का दावा, वेंटीलेटर सपोर्ट पर एकनाथ शिंदे सरकार, फरवरी में हो जाएगा पतन

Sanjay Raut: महाराष्ट्र की शिंदे -फडणवीस सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बयान में उन्होंने कहा कि आने वाले फरवरी महीने से पहले इस सरकार का पतन होगा. केवल यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे की सरकार इस समय वेंटीलेटर सपोर्ट पर है और जिस दिन कोर्ट का फैसला आएगा इस सरकार का राम नाम सत्य हो जाएगा.

Sanjay Raut on Shinde Government: उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हाल ही में महाराष्ट्र के शिंदे-फडणवीस सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार आने वाला फरवरी का महीना नहीं देख पाएगी. संजय राउत ने आगे बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति एक बड़े बदलाव की तरफ जा रही है. साल 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू होने वाली है लेकिन, यह बदलाव उससे पहले भी हो सकते हैं. संजय राउत ने आगे यह भी कहा कि शिंदे सरकार आने वाले फरवरी महीने को भी नहीं देख सकेगी और अगर कोर्ट पर दबाव नहीं बनाया गया तो संविधान और कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों की यह अवैध सरकार गिर जाएगी.

वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिंदे सरकार

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत सरकार ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर है और फरवरी तक गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ‘कोर्ट पर दबाव नहीं डाला गया, तो 16 विधायक (शिंदे गुट, जिसे बालासाहेबंची शिवसेना भी कहा जाता है) अयोग्य करार दिए जाएंगे. पिछले साल जून में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और शिंदे गुटों में बंटने तथा दल-बदल रोधी कानूनों के तहत अयोग्यता की मांग से जुड़ा मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में लंबित है.

10 जनवरी याचिकाओं पर सुनवाई

शीर्ष अदालत 10 जनवरी को उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिसमें शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध भी शामिल है. राउत ने कहा- यह अवैध सरकार वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और यह फरवरी नहीं देख पाएगी. अगर न्यायपालिका पर दबाव नहीं डाला गया तो (शिंदे गुट के) 16 विधायक जल्द ही अयोग्य करार दिए जाएंगे.

राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

महाराष्ट्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल है. राउत ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने विधानसभा के हालिया शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री और अब्दुल सत्तार सहित कई मंत्रियों का इस्तीफा मांगा था. राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया, ‘‘लेकिन राज्य सरकार चुप है. वह कहीं नहीं दिख रही. यह उसी तरह निष्क्रिय है जैसे पानी में भैंस रहती है. राज्य सरकार में दो समूह हैं और हर कोई अपने-अपने मुद्दों पर उलझा हुआ है.

सभा आयोजित करने की इच्छा रखने वाले पर कोई प्रतिबंध नहीं

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के दादर में ‘सेना भवन’ (शिवसेना का मुख्यालय) के पास रैली आयोजित करने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, संजय राउत ने कहा कि सभा आयोजित करने की इच्छा रखने वाले किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने पार्टी की वार्षिक दशहरा रैलियों का संदर्भ देते हुए कहा कि शिवाजी पार्क में मनसे प्रमुख के घर के पास शिवसेना रैलियां करती है.

सरकार हमसे डरती है

संजय राउत ने कहा कि मनसे को राज्य सरकार के ‘मित्रवत रवैये’ के कारण बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से अनुमति मिल जाएगी और इसलिए भी क्योंकि रैली भाजपा प्रायोजित है. राउत ने कहा, ‘‘लेकिन हमें अनुमति नहीं मिलती है. हमें अनुमति लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि सरकार हमसे डरती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें