28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व पर दी सफाई मगर भाजपा पर कसा तंज, बोले- अफसोस कि मैंने किताब अंग्रेजी में लिखी

हिंदुत्व और आईएसआईएस की तुलना पर अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि वे (आईएसआईएस और हिंदुत्व) एक जैसे हैं. मैंने कहा है कि वे समान हैं.

संभल/नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से करने को लेकर ‘हिंदुत्व’ के मामले में सफाई दी है, लेकिन हिंदूवादी संगठन और भाजपा पर तंज कसा है. हिंदुत्व की सफाई में उन्होंने कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि वे एक जैसे हैं आईएसआईएस और हिंदुत्व). मैंने कहा है कि वे समान हैं.’ वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैंने यह किताब अंग्रेजी में लिखी.

भाजपा और हिंदूवादी संगठनों पर तंज कसते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैंने यह किताब अंग्रेजी में लिखी. बेचारे विरोध करने वालों की अंग्रेजी कमजोर है. इसलिए उन्हें असली बात समझ नहीं आ रही है. अच्छा होगा कि वे किताब का हिंदी में अनुवाद करा लें.

वहीं, हिंदुत्व और आईएसआईएस की तुलना पर अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि वे (आईएसआईएस और हिंदुत्व) एक जैसे हैं. मैंने कहा है कि वे समान हैं. मैंने यह भी कहा है कि आईएसआईएस और बोको हराम इस्लाम धर्म का दुरुपयोग करते हैं, लेकिन किसी इस्लामी अनुयायी ने इसका विरोध नहीं किया. किसी ने नहीं कहा कि मैं उनके धर्म की छवि खराब कर रहा हूं.


असीम शांति देता है हिंदू धर्म

इसके साथ ही, संभल में आयोजित कल्कि महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की तारीफ में उन्होंने कहा कि अगर मुझे हिंदू धर्म से कष्ट होता, तो मैं कल्कि महोत्सव में नहीं होता. मैं यहां हर साल आता हूं और इसलिए आता हूं कि मेरी नजर में हिंदू धर्म एक व्यापक और मन को असीम शांति देने वाला, विश्व शांति की बात करने वाला धर्म है.

किताब पर प्रतिबंध लगाकर सच छुपाया नहीं जा सकता

हिंदू धर्म की तारीफ में उन्होंने आगे कहा कि मैं इसमें विश्वास रखता हूं. मुझे ऐसा लगता है हिंदू धर्म के कुछ दुश्मन बीच में घुस गए हैं, जो हिंदू धर्म को प्रदूषित कर रहे हैं. हिंदू धर्म का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोग हिंदू धर्म के शत्रु हैं. उन्हें डर है कि कहीं इस किताब से उनका सच न सामने आ जाए. वे इसीलिए किताब पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं, लेकिन सच पर कोई प्रतिबंध या ताले नहीं लगा सकता. सच्चाई हमेशा सामने आती है.

Also Read: सलमान खुर्शीद के बचाव में उतरीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- हिंदुत्व सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता
धर्म के दुश्मनों को जनता के सामने लाऊंगा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर मुझे कोई दिखता है कि वह धर्म का दुश्मन है, तो मुझे यह जनता के सामने रखना होगा. अदालत तो सभी लोगों की है न, हमारे देश भर में जितने लोग हैं उनकी अदालत में यह बात रखी जाएगी और वही तय करेंगे. मेरा काम तो केवल अपेक्षा करना है, प्रार्थना करना मेरा काम है और मैं वही कर रहा हूं. जो मेरी किताब पर और मेरी प्रार्थना पर रोक लगाना चाहते हैं, यह उनसे पूछिए कि वह मेरी प्रार्थना पर रोक लगाना क्यों चाहते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें