ePaper

Viral Video : रिक्शा चालक ने यात्री को जड़ा जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल

15 Sep, 2025 7:05 am
विज्ञापन
Rickshaw Driver Slaps Passenger

रिक्शा चालक ने यात्री को थप्पड़ मारा

Viral Video : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किराए को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट होता नजर आ रहा है. आप भी देखें वीडियो और जानें आखिर क्या है मामला?

विज्ञापन

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शा चालक यात्री को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के छत्रसाल चौक की बताई जा रही है. शुक्रवार देर रात किराए को लेकर हुए विवाद के बाद यह वाकया देखने को मिला. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी. Free press journal ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

बताया जा रहा है कि यात्री बस स्टैंड के पास एक निजी अस्पताल से घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने 30 रुपये में रिक्शा किया था, लेकिन चालक छत्रसाल चौक पर ही रुक गया और आगे घर तक ले जाने से इंकार कर दिया. इसी बीच पास में डायल-112 की पुलिस गश्त मौजूद थी. वीडियो में दिख रहा है कि रिक्शा चालक यात्री को थप्पड़ मार रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करती है और भीड़ को तितर-बितर कर देती है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : भालू ने उठाया कोल्ड ड्रिंक का कैन, पिया गटागट

औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई

हालांकि मामले को लेकर यात्री ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि उन्होंने उसे सुरक्षित घर छोड़ा. बाद में यात्री ने बताया कि वह अस्पताल इसलिए गए थे क्योंकि उनकी भाभी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. लौटते समय किराए के विवाद में उनके साथ मारपीट हुई. सिटी कोतवाली थाने के प्रभारी ने पुष्टि की कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें