36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus News Updates: देशभर में आज 17.7 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका, पंजाब में पिछले 24 घंटे में 8,347 नए केस

Coronavirus Today LIVE Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का कई राज्यों में खासा असर दिख रहा है. इसी कड़ी में असम में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने 15 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगा दिया है. अब असम में कल से अगले 15 दिनों तक सभी सरकारी और निजी ऑफिस बंद रहेंगे. इधर, कोरोना से अभी भी लोगों की रिकार्ड मौत हो रही है. कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो बीते दिन, देश में कोरोना संक्रमण के 3,48,371 नये मामले सामने आए, जबकि रिकार्ड 4,208 मरीजों की मौत हो गई. यह कोरोना से मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इधर, देश में ब्लैक फंगस के मरीजों को संख्या भी बढ़ रही है. बिहार में ब्लैक फंगस के पांच मरीज मिले हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी में पहले कई मरीज इसके शिकार हो चुके हैं. कोरोना महामारी से जुड़ी देश दुनिया की पल पल की अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 8,347 नए केस

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,347 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस दौरान 197 मौतें और 4,971 रिकवरी दर्ज की गई है. जबकि, सक्रिय मामले 79,963, कुल मामले 4,67,539, मृत्यु 11,111 और कुल रिकवरी 3,76,465 दर्ज हुई है.

देशभर में आज 17.7 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देशभर में वैक्सीन की 17.7 लाख डोज लगाई गई है, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17.70 करोड़ हो गया है.

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना द्वारा चलाया गया कोविड-19 जागरूकता अभियान

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी सावधानियों से अवगत कराया गया.

हिमाचल प्रदेश में 66 मौतें दर्ज

हिमाचल प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक कोरोना के 4977 नए मामले दर्ज हुए है. वहीं, इस अवधि में 2187 रिकवरी और 66 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 1,45,736, सक्रिय मामले 38,954 और 2,055 मृत्यु हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13,287 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,287 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि 14,071 रिकवरी और 300 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, रिकवरी रेट 17.03%, सक्रिय मामले 82,725, कुल रिकवरी 12,58,951 और मृत्यु 20,310 दर्ज हुई है.

11 मई तक लगभग 6.63 करोड़ वैक्सीन के डोज हिंदुस्तान के बाहर भेजे गए थे : संबित पात्रा

भाजपा नेता संबित पात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई 2021 तक लगभग 6.63 करोड़ वैक्सीन के डोज हिंदुस्तान के बाहर भेजे गए थे. इसमें मात्र 1 करोड़ 7 लाख वैक्सीन मदद के रूप में भेजा गया है. बाकी 84% वैक्सीन लायबेलिटी के रूप में भेजी गई है, जो आपको करना ही था चाहे किसी कि भी सरकार होती.

दिल्ली के रामलीला मैदान में बना 5 सौ बेड का आईसीयू सेंटर

असम में कोरोना कर्फ्यू और सख्त

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए असम में लॉकडाउन और सख्त किया जा रहा है. असम सरकार ने कहा है, राज्य में साप्ताहिक बाजारों को अगले 15 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों, सभी धार्मिक स्थलों को अगले 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. असम में कोरोना के मामलों के कारण लॉकडाउन लगा तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

कालाबाजारी करते दो लोग को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत कई सामानों की कालाबाजारी करते दो लोग को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली के हरी नगर में 18-44 साल के लोगों को दी जा रही कोरोना वैक्सीन

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केन्द्र पर लगाया आरोप

दिल्ली को नहीं मिली कोवैक्सीन, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि केन्द्र तय कर रहा है कि दिल्ली को कितनी वैक्सीन मिलेगी.

पुड्डुचेरी में कोरोना से मौत 

पुड्डुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,007 नए मामले सामने आये. संक्रमित 27 मरीजों की हई मौत

देश में कोरोना की आज की ताजा स्थिति

बीते 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या- 3,48,421

देश में कुल संक्रमितों की संख्या - 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 938

कुल एक्टिव मामले - 37 लाख 4 हजार 99

कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 93 लाख 82 हजार 642

24 घंटों में कितनी मौत- 4,205

कुल मौत- 2 लाख 54 हजार 197

नागपुर में रुका वैक्सीनेशन

नागपुर के कुछ केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की कमी हो गई है. जिसके कारण वैक्सीनेशन का काम रोक दिया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना का आंकडा

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40,956 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटों में 793 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर करीब 5 लाख 59 हजार हो गई है.

8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 

कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की आज बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्रियों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बढ़ते कोरोना संक्रमण और इसकी रोकथाम पर चर्चा करेंगे.

डरा रहे हैं कोरोना से मौत के आंकड़ें

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. लेकिन आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. बीते 34 घंटों में देश में कोरोना के 3,48,421 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना से रिकार्ड 4205 लोगों की मौत हो गई है.

1 लाख के उपर एक्टिव केस वाले राज्य 

देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटका, केरल, यूपी समेत कई और राज्य शामिल हैं.

बिहार में कोरोना के बीच ब्लैक फंगसका बढ़ा खतरा

बिहार में कोरोना संक्रमितों के बीच ब्लैक फंगस ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. एम्स पटना में कोरोना के साथ म्यूकर मायकोसिस यानी ब्लैक फंगस से पीड़ित चार मरीजे और आइजीआइएमएस में एक मरीज इलाज करा रहे हैं.

नर्स समेत तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में नर्स समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी कर रहे थे.

बढ़ रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है. लेकिन इससे होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. बीते दिन देश में कोरोना के संक्रमण के 3,48,371 नये मामले सामने आए, जबकि 4,208 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें