मुख्य बातें
Coronavirus Today LIVE Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का कई राज्यों में खासा असर दिख रहा है. इसी कड़ी में असम में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने 15 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगा दिया है. अब असम में कल से अगले 15 दिनों तक सभी सरकारी और निजी ऑफिस बंद रहेंगे. इधर, कोरोना से अभी भी लोगों की रिकार्ड मौत हो रही है. कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो बीते दिन, देश में कोरोना संक्रमण के 3,48,371 नये मामले सामने आए, जबकि रिकार्ड 4,208 मरीजों की मौत हो गई. यह कोरोना से मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इधर, देश में ब्लैक फंगस के मरीजों को संख्या भी बढ़ रही है. बिहार में ब्लैक फंगस के पांच मरीज मिले हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी में पहले कई मरीज इसके शिकार हो चुके हैं. कोरोना महामारी से जुड़ी देश दुनिया की पल पल की अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…
