11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में रामलला के दर्शन से पहले पीएम मोदी गए हनुमानगढ़ी, जानें कारण…

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 अगस्त को अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi pujan) करने अयोध्या आए. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमानगढ़ी जाकर वहां किया. इसके बाद ही प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन किया व भूमिपूजन संपन्न किया. मोदी ऐसा एक परंपरा के कारण करेंगे.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 अगस्त को अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi pujan) करने अयोध्या आए. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमानगढ़ी जाकर वहां किया. इसके बाद ही प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन किया व भूमिपूजन संपन्न किया. मोदी ऐसा एक परंपरा के कारण करेंगे.

रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी जाकर अंजनी के लाल हनुमान का दर्शन करने की परंपरा है, जिसका निर्वाह प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे. हनुमानगढ़ी का मतलब होता है हनुमान जी का घर. यह अयोध्या का सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है. यहां मंदिर में बाल हनुमान की प्रतिमा है. मुख्य मंदिर में बाल हनुमान के साथ उनकी माता अंजनी की भी प्रतिमा है.

एक और प्रतिमा मंदिर के अंदर है जिसमें बाल हनुमान अपनी मां अंजनी की गोद में बालक रूप में बैठे हुए हैं. मंदिर एक ऊंचे टीले पर है. वहां पहुंचने के लिए करीब 80 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. मंदिर की दीवारों पर हनुमान चालीसा की चौपाइयां अंकित हैं. मान्यता है कि पहले हनुमान जी के दर्शन कर रामलला के दर्शन करने से भगवान राम अति प्रसन्न होते हैं.

शास्त्रों में उल्लेख है कि हनुमान जी ने भगवान राम की अनन्य भक्ति की और अमरत्व का वरदान प्राप्त किया. कहा जाता है कि आज भी हनुमान ही श्रीरामजन्मभूमि और रामकोट की रक्षा करते हैं. भगवान राम के दर्शन करने के लिए भी उनसे अनुमति लेनी आवश्यक है. इसलिए भगवान राम ने ही उस काल में कहा था कि जो भी मेरे दर्शन के लिए आयेगा, उसे पहले हनुमान से अनुमति लेनी होगी.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए बुजुर्ग महिला ने 28 साल से नहीं खाया अन्न, 5 अगस्त को तोड़ेंगी व्रत

इतना ही नहीं अयोध्या में सरयू में स्नान कर पाप धोने का भी रिवाज है. इसके लिए भी पहले हनुमान जी से अनुमति लेनी होती है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी अयोध्या में ही एक गुफा में वास करते हैं. पूरी अयोध्या नगरी पर वह अपनी नजर रखते हैं और पूरी अयोध्या नगरी की रक्षा करते हैं. आज भी छोटी दिवाली में हनुमान जी की जयंती मनायी जाती है.

तुलसीदास की रामचरितमानस में भी उल्लेख है कि हनुमान जी ने भगवान राम की अनन्य भक्ति की. इससे प्रसन्न होकर माता सीता ने उन्हें अजर अमर होने का वरदान दिया. वहीं राम ने भी अपना सबसे श्रेष्ठ भक्त बताया. कहा जाता है कि आज भी जहां राम कथा होता है वहां हनुमान जी किसी न किसी रूप में विराजमान होते हैं. भगवान राम ने भी हनुमान को वरदान दिया कि जो कोई भी हनुमान जी की भक्ति करेगा, उसे श्रीराम की कृपा स्वत: मिल जायेगी.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें