37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Rajya Sabha Election 2022: शरद पवार बोले, महाराष्ट्र में शिवसेना के उम्मीदवार का समर्थन करेगी एनसीपी

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. इस दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा.

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. इस दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा. इधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में राज्य सभा की 6 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी संभाजीराजे छत्रपति या शिवसेना द्वारा चुने गए किसी भी प्रत्याशी का समर्थन करेगी.

4 जून को खत्म हो रहा है छह सदस्यों का कार्यकाल

एनसीपी चीफ शरद पवार शनिवार को पुणे में ब्राह्मण समुदाय के कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही. बताते चलें कि महाराष्ट्र से मौजूदा छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 4 जून को खत्म हो रहा है. जिनमें भाजपा के पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे, कांग्रेस के पी.चिदंबरम, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और शिवसेना के संजय राउत शामिल हैं. इन छह सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है.

बीजेपी जीत सकती है दो सीटें

विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से इनमें से दो सीटों पर बीजेपी जीत सकती है. जबकि, सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक-एक सीट पर जीत दर्ज कर सकते हैं. इस प्रकार वास्तविक मुकाबला छठी सीट के लिए है. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजीराजे पहले संसद के उच्च सदन में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य थे. हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वह बतौर निर्दलीय राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने सभी पार्टियों से समर्थन की अपील की थी.

एनसीपी को मिलेगी एक सीट

इस बारे में पूछे जाने पर शनिवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि दो साल पहले हमने राज्यसभा की दो सीटों की मांग की और हमें वे मिलीं. लेकिन, इस बार हमें एक सीट मिलेगी. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि अपने उम्मीदवार का समर्थन करने के बाद हमारे पास शिवसेना के एक प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए मत होंगे. वह संभाजीराजे या किसी अन्य प्रत्याशी को चुन सकती है. हम शिवसेना द्वारा चुने गए प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. उल्लेखनीय है कि शिवसेना के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी आगामी राज्यसभा चुनाव में अपना दूसरा प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी के इस कदम से संभाजीराजे छत्रपति की चुनावी राह मुश्किल हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें