17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha By-Election: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को राजस्थान, कूरियन को MP से बनाया उम्मीदवार

Rajya Sabha By-Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को राज्यसभा की 9 सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कूरियन को मध्य प्रदेश से, जबकि रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से प्रत्याशी बनाया गया है.

Rajya Sabha By-Election: बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, करीब दो माह पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया है. चौधरी ने मंगलवार सुबह हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पैदा हुई है. इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन बुधवार है. विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या को देखते हुए पार्टी की इस सीट से जीत तय मानी जा रही है.

बीजेपी ने मनन कुमार मिश्रा को बिहार से उम्मीदवार बनाया

बीजेपी ने वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को बिहार से उम्मीदवार बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिये सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं. बिहार में राज्यसभा की दो सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. उच्च सदन की ये सीट विवेक ठाकुर (भाजपा) और मीसा भारती (राजद) के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं.

असम से मिशन रंजन दास, ओडिशा से ममता मोहंता को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने असम से मिशन रंजन दास और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली को, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य को उम्मीदवार घोषित किया है. ममता मोहंता हाल में ही बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं. 9 राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीट के लिए चुनाव तीन सितंबर को होगा.

यहां देखें पूरी सूची

राज्यउम्मीदवार
असममिशन रंजन दास
रामेश्वर तेली
बिहारमनन कुमार मिश्र
हरियाणाकिरण चौधरी
मध्य प्रदेशजॉर्ज कुरियन
महाराष्ट्रधैर्यशील पाटिल
ओडिशाममता मोहंता
राजस्थानसरदार रवनीत सिंह बिट्टू
त्रिपुराराजीव भट्टाचार्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें