18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajouri Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में गहरी खाई में गिरी मिनी बस, एक की मौत, 56 घायल

Rajouri Bus Accident जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में सोमवार को एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 56 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rajouri Bus Accident जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में सोमवार को एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 56 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नौशेरा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जम्मू शिफ्ट किया गया है.

सुबह करीब 10 बजे हुआ हादसा

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के में उच्च अधिकारियों ने हवाले से बताया गया है कि बस में सवार सभी लोग पुखरनी गांव से नौशेरा जा रहा थे. हादसा सुबह करीब 10 बजे लाम के पास देबट्टा में हुआ. बताया गया कि स्थानीय लोगों, सेना और पुलिसकर्मियों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. आनन-फानन में जवानों ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से पुखरनी गांव के बिलाल हुसैन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इनकी उम्र 65 वर्ष बतायी जा रही है. वहीं, मामूली रूप से घायल कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.


2018 में हुआ था भीषण हादसा

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के कर्मियों ने बचाव अभियान में मदद की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना खड़ी ढलानों पर गए और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को सेना के वाहनों में सैनिकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद नौशेरा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दिसम्बर 2018 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. बस पुंछ जिले से लोरन के लिए जा रही थी. बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 19 लोग घायल गए थे.

Also Read: Shootout in Mexico: मैक्सिको में शूटआउट, सरेआम 19 लोगों को भून डाला, मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel