Raja Raghuvanshi Murder Case: दिल्ली में एक बार फिर इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस बार आरोपी है दक्षिण दिल्ली की रहने वाली सिंधु, जिसने अपने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर पति रविंदर कुमार की हत्या कर दी और शव को उत्तराखंड के कोटद्वार की पहाड़ियों में फेंक दिया. मामले की परतें धीरे-धीरे खुलीं, और पुलिस ने सिंधु और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
पति को मारने के पीछे क्या थी वजह?
रविंदर कुमार उम्र में सिंधु से 20 साल बड़े थे और साउथ दिल्ली के राजोकरी इलाके में रहते थे. वह किराये की संपत्तियों से करीब एक लाख रुपये प्रति माह की आय अर्जित करते थे. सिंधु एक फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी, जहां परितोष नामक युवक इलाज के लिए आया और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया.
रविंदर कुमार कुछ समय पहले चेक बाउंस मामले में छह महीने की जेल की सजा पा चुके थे और कर्ज चुकाने के लिए एक संपत्ति बेचने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, सिंधु और परितोष ने मिलकर करोड़ों की संपत्तियों पर कब्जा करने के इरादे से रविंदर की हत्या की योजना बनाई.
हत्या की पूरी साजिश ऐसे रची गई
साजिश के तहत सिंधु ने 31 मई को पति को पार्टी के बहाने यूपी के नगीना में परितोष के घर बुलाया. वहां शराब पिलाकर दोनों ने मिलकर फावड़े से उसके सिर और छाती पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. शव को एसयूवी में डालकर रामनगर होते हुए कोटद्वार ले जाया गया और दुगड्डा के पास सड़क से नीचे खाई में फेंक दिया गया. बाद में आरोपी नोएडा पहुंचे और वाहन को एक चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए.
ऐसे खुला हत्या का राज
5 जून को उत्तराखंड पुलिस को कोटद्वार में एक खाई से शव मिला, जिसकी पहचान रविंदर कुमार के रूप में हुई. शुरुआत में यह मामला सड़क हादसे जैसा लगा, लेकिन पोस्टमार्टम में दो पसलियां टूटी होने की पुष्टि हुई, जिससे हत्या की आशंका गहराई. पुलिस जांच में पता चला कि सिंधु उसी समय कोटद्वार में मौजूद थी और पति की SUV गायब थी.
सीसीटीवी और तकनीकी इनपुट ने खोला राज
कोटद्वार पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी सिंधु और परितोष तक पहुंच बनाई. नोएडा की एक पार्किंग में लावारिस SUV मिलने के बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ.