36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लॉक डाउन की वजह से घटा रेलवे का कार्यबल, श्रमिकों को वापस लाने के लिए कर रही है राज्य सरकार से बातचीत

भारतीय रेल अपनी सबसे बड़ी आधारभूत परियोजना ‘समर्पित माल ढुलाई गलियारा' (डीएफसी) के कार्यस्थलों पर श्रमिकों को वापस लाने के लिए राज्य सरकारों से बात कर रही है.

भारतीय रेल अपनी सबसे बड़ी आधारभूत परियोजना ‘समर्पित माल ढुलाई गलियारा’ (डीएफसी) के कार्यस्थलों पर श्रमिकों को वापस लाने के लिए राज्य सरकारों से बात कर रही है. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के मद्देजर लागू लॉकडाउन के चलते रेलवे का कार्यबल 40 हजार से घट कर 15 हजार रह गई थी.

परियोजना की क्रियान्वयन एजेंसी ‘द डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्पोरेशन लिमिटेड’ (डीएफसीसीआईएल) अभी तक 7,000 श्रमिकों को वापस लाने में सफल रही है. इससे इसके कार्यस्थलों पर श्रमिकों की संख्या 15 हजार से बढ़ कर 22 हजार हो गई है. डीएफसीसीआईएल इन श्रमिकों को बसों का इंतजाम कर और ट्रेनों के जरिये लाई है.

साथ ही, एजेंसी ने श्रमिकों की वापसी सुविधाजनक बनाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजे और ठेकेदारों के लिए ई-पास के भी इंतजाम किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि वापस आये 7,000 श्रमिकों में 3,250 अत्यंत कुशल हैं जिनकी जरूरत विद्युतीकरण, मास्ट कास्टिंग, पटरी के कार्य, अत्याधुनिक मशीनें चलाने के लिए है और ये कार्य स्थानीय श्रमिकों द्वारा नहीं किए जा सकते.

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 1,250 कुशल श्रमिक डीएफसी परियोजना की मुगलसराय इकाई में वापस आ गए हैं, 500 मुंबई की दो इकाइयों में, 300 जयपुर इकाई में, 400 नोएडा इकाई में और 800 से अजमेर इकाई में आए हैं. डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक अनुराग सचान ने पीटीआई को बताया, ‘‘(कोविड-19) लॉकडाउन से पहले हमारे पास लगभग 40,000 कर्मचारी थे और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने के 15 दिनों के भीतर, हमारे पास लगभग महज 15,000 श्रमिक ही शेष रह गए.

अब हम विशेष ट्रेनों में बुकिंग का या बसों से लगभग 20,000 और श्रमिकों की वापसी का प्रयास कर रहे हैं. हमारे कार्यस्थलों पर अब लगभग 22,000 श्रमिक हैं, लेकिन हमें पूरे कार्यबल को वापस लाने की आवश्यकता है. ” डीलएफसी में पूर्वी डीएफसी, पंजाब में लुधियाना से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास दनकुनी को जोड़ने वाली 1,839 किलोमीटर लंबी माल ढुलाई मार्ग शामिल है तथा 1483 किलोमीटर लंबा पश्चिमी गलियारा राजधानी दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाला है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें