35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RRB NTPC परीक्षा को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए रेलवे ने जारी की मेल आईडी

आज रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि अभ्यर्थी अपनी शिकायत और सुझाव rrbcommittee@railnet.gov.in मेल आईडी पर भेज सकते हैं.

RRB NTPC परीक्षा रिजल्ट को लेकर बिहार में अभ्यर्थियों के द्वारा किये गये बवाल के बाद रेल मंत्रालय ने उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने का मौका दिया है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन भी किया है.

आज रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि अभ्यर्थी अपनी शिकायत और सुझाव rrbcommittee@railnet.gov.in मेल आईडी पर भेज सकते हैं. इस मेल आईडी पर प्राप्त शिकायतों और सुझावों के आधार पर कमेटी अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को चार मार्च तक सौंपेंगी.

गौरतलब है कि बिहार में छात्रों के हंगामे के बाद एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जो RRB NTPC की परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी की जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगा.

दो दिन पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि छात्रों के विरोध को देखते हुए रेल मंत्रालय ने नाॅन टेक्निकल पाॅपुलर कैटेगरी लेवल 1 की परीक्षा पर रोक लगा दी है. एक कमेटी का गठन किया गया है जो छात्रों की शिकायत सुनेगी चाहे छात्र पास हुए हों या फेल. यह समिति रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी अभ्यर्थियों से अपनी शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया था, उन्होंने कहा था कि एक मेल आईडी जारी किया जायेगा जिसपर अभ्यर्थी अपनी शिकायत दर्ज करा पायेंगे. आज मंत्रालय ने उस मेल आईडी को जारी कर दिया.

गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है. रिजल्ट फिर से प्रकाशित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जमकर हंगामा किया था. कई घंटे तक रेलगाड़ियों का परिचालन ठप किया और रेलवे की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया.

रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने पर रेलमंत्री ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट ना करें. यदि वे इसे नुकसान पहुंचाएंगे तो उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें