12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल-प्रियंका का ट्वीट- बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? अब हमें भी गिरफ्तार करो मोदी जी

बीते दिन पीएम मोदी के खिलाफ जिस पोस्टर को लेकर गिरफ्तारियां हुई, आज उसी पोस्टर को अपने ट्वीटर वॉल पर लगाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है कि बच्चों की वैक्सीन को विदेश क्यों भेज दिया. अब हमें भी गिरफ्तार करो मोदी जी.

Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Tweet against PM Modi, Latest Updates: बीते दिन पीएम मोदी के खिलाफ जिस पोस्टर को लेकर गिरफ्तारियां हुई, आज उसी पोस्टर को अपने ट्वीटर वॉल पर लगाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है कि बच्चों की वैक्सीन को विदेश क्यों भेज दिया. अब हमें भी गिरफ्तार करो मोदी जी.

प्रियंका गांधी ने भी साधा निशानाः वहीं प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर यही पोस्टर लगा लगा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट पर पीएम मोदी से पूछा है कि हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश क्यों भेज दिया.

पोस्टर को लेकर दिल्ली में हुई थी गिरफ्तारियाः गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस बीते दिनों ने पीएम पोस्टर चिपकाने के मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस पोस्टर में लिखा था, मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?. ये पोस्टर शाहदरा, रोहिणी, रिठाला, द्वारका समेत दिल्ली के कई और इलाकों में लगाए गए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया है.

Also Read: Petrol Diesel Price Today: फिर लगी पेट्रोल-डीजल में आग, इतने बढ़ गये दाम, जानिए आज क्या है आपके शहर में तेल की कीमत

सरकार पर लगातार हमलावर है राहुल गांधीः राहुल गांधी लगातार केन्द्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने गंगा नदी में बहती लाश और उसके किनारे रेत में दफन लाशों के लेकर कहा मोदी सरकार पर कटाक्ष किया था. राहुल ने कहा था कि, जिसने कहा था कि उसे गंगा ने बुलाया है उसी ने मां गंगा को रुलाया है.

Also Read: हुदहुद, अंफन, निसर्ग के बाद अब ‘ताउ ते’ का कहर, क्योंं होते हैं चक्रवाती तूफानों के इतने विचित्र नाम, जानिए कैसे होता है नामकरण

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel