13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab Chunav 2022: पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों का एलान, कैप्टन बोले- जल्द जारी होगी दूसरी सूची

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची दो दिन में जारी होने की संभावना है.

Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम पहली सूची में 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. इनमें 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची दो दिन में जारी होने की संभावना है.

जानें किसे कहां से मिला टिकट

जानकारी के मुताबिक, जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष और पीएलसी के वर्तमान जिला अध्यक्ष जगमोहन शर्मा लुधियाना पूर्व से मैदान में उतरेंगे. वहीं, अकाली दल सरकार में सहकारिता मंत्री के बेटे सतिंदरपाल सिंह ताजपुरी को लुधियाना दक्षिण सीट से लड़ाने का फैसला किया गया है. जबकि, लुधियाना के पूर्व वरिष्ठ उप मेयर और मानसा से अकाली दल के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल आत्मनगर से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहने के साथ ही सरपंच रहे दमनजीत सिंह मोही को दाखा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. दमनजीत सिंह मोही जिला परिषद के सदस्य व मुल्लांपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं.


पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन

इन सबके बीच, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ कर मैदान में उतर रहे हैं. इस बार वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में हैं.

Also Read: Odisha News: सरकारी अधिकारियों के साथ मारपीट मामले में केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू के खिलाफ केस दर्ज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel