13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में कैप्टन के खिलाफ अकाली दल और बीएसपी का प्रदर्शन, सुखबीर सिंह बादल बोले- हर चीज में घोटाला कर रही सरकार

Punjab Akali Dal Protest Against CM Captain Amarinder Singh|कोरोना किट 'घोटाले' :पंजाब में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीएसपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया गया है. सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला लगभग हर चीज में ये सरकार घोटाला कर रही है.

Shiromani Akali Dal Protest Against CM Captain Amarinder Singh पंजाब में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीएसपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया गया है. सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला लगभग हर चीज में ये सरकार घोटाला कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अकाली दल और बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचे और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में ले लिया गया है. प्रदर्शन के दौरान अकाली दल और बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थक कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर धज्जियां उड़ाते दिखें. आयोजन के दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कैप्टन सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप भी लगाया. बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि पंजाब में वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों को देने के बजाय ज्यादा पैसों में प्राइवेट अस्पताल को दी जा रही हैं.

गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गयी है. हाल ही में लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी रहे शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी का साथ छोड़ और बीएसपी से हाथ मिलाया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो दलित वोटों की खेती को ध्यान में रखते हुए दोनों दल एक साथ आए हैं. चर्चा है कि बीएसपी पंजाब विधानसभा चुनाव में करीब बीस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें