22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई-हरविंदर रिंडा से जुड़े 13 और साथियों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हरविंदर रिंडा से जुड़े 9 शार्पशूटर समेत 13 और साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से पिस्टल भी बरामद किया है.

पंजाब पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और हरविंदर रिंडा (Harwinder Rinda) से जुड़े 9 शार्पशूटर समेत 13 और साथियों को गिरफ्तार किया है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 13 पिस्टल, 2 विदेशी निर्मित, 11 भारत निर्मित हथियार बरामद किया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों की पहचान अवतार उर्फ ​मंगल, जोबनप्रीत, आकाशदीप, हरप्रीत उर्फ ​​काका, अरशदीप, लवजीत और रेशम उर्फ​ बाओ के रूप में हुई है. फिरोजपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ ​घूम्मा शूटर बॉबी उर्फ​ बाबा और सोनू उर्फ​पुला, जालंधर के गुरप्रीत उर्फ ​​गोपी और हरमन कलसी, कपूरथला के बलविंदर उर्फ बिल्ला के रुप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 13 कारतूस के साथ 13 अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं.


गिरफ्तार बदमाश सभी हिस्ट्रीशीटर

आईजीपी ने बताया कि 29 जून की गिरफ्तारी के बाद जालंधर ग्रामीण पुलिस बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ सुरागों पर काम कर रही है. गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर हैं और लुधियाना, अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, जालंधर, खन्ना, मोहाली और पटियाला जैसे विभिन्न जिलों में हत्या, सशस्त्र डकैती, संगठित जबरन वसूली और राजमार्ग डकैती सहित जघन्य अपराधों के मामलों का सामना कर रहे हैं.

Also Read: Moosewala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड का राजनीतिक कनेक्शन, संदीप काहलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
29 मई को हुई मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में 6 शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था. सभी निशानेवाजों ने कई राउंड गोलियां चलाई थी. वहीं, पुलिस ने बतााय कि हत्या की प्लानिंग काफी समय पहले से की गई थी. बता दें कि इस घटना के बाद पंजाब समेत देशभर में सिद्धू मूसेवाला के फैंस को बड़ा झटका लगा था. वहीं, लोगों ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक 6 शूटरों की पहचान कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें