17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने प्रताप सिंह बाजवा को मेनिफेस्टो, सुनील जाखड़ को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया

Punjab Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रचार समिति और घोषणापत्र कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. जानें किन लोगों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी.

Punjab Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस (Congress) ने मेनिफेस्टो कमेटी (Manifesto Committee) और कैंपेन कमेटी (Campaign Committee) का गठन कर लिया है. पंजाब में 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए ये दो कमेटी बनायी गयी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को दोनों कमेटियों में शामिल सदस्यों की घोषणा की.

प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) चुनाव घोषणा पत्र बनाने वाले मेनिफेस्टो कमेटी की अगुवाई करेंगे, तो सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) कैंपेन कमेटी की अगुवाई करेंगे. मेनिफेस्टो कमेटी में चेयरमैन, कन्वेनर और को-चेयरमैन समेत कुल 20 सदस्य बनाये गये हैं, जबकि कैंपेन कमेटी में चेयरमैन, को-चेयरमैन और कन्वेनर समेत 25 सदस्य नियुक्त किये गये हैं.

प्रताप सिंह बाजवा को मेनिफेस्टो कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. डॉ अमर सिंह को कमेटी का संयोजक बनाया गया है, जबकि मनप्रीत बादल को को-चेयरमैन बनाया गया है. इसी तरह, कांग्रेस पार्टी ने सुनील जाखड़ को प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाया है. रवनीत सिंह बिट्टू इस कमेटी के संयोजक होंगे, जबकि अमरप्रीत सिंह लल्ली कमेटी के सह-अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं.

Also Read: पंजाब में चुनाव का ऐलान होते ही चन्नी के तेवर तल्ख- प्रधानमंत्री जी, आपकी सुरक्षा को क्या खतरा हो गया?

मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य

मेनिफेस्टो कमेटी में ओपी सोनी, राणा गुरजीत सिंह, जयवीर शेरगिल, लेफ्टिनेंट जनरल जेएस धालीवाल, राहुल आहुजा, एलेक्स पी सुनील, सुरिंदर कुमार डावर, हरदयाल कम्बोज, सुशील कुमार रिंकु, डॉ जसलीन सेठी, अशोक चौधरी, अमित विज, केके अग्रवाल, रमन सुब्रमणियम, श्रीमती मंजु बंसल, विजय कालरा और सुरजीत सिंह स्वाइच को सदस्य बनाया गया है.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, पंजाब कांग्रेस के विधायक दल के नेता, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकारी अध्यक्ष, पंजाब से कांग्रेस पार्टी के सभी सचिव और पंजाब कांग्रेस कमेटी के सभी अंगों के प्रमुख मेनिफेस्टो कमेटी के पर्मानेंट इनवाइटी होंगे.


कैंपेन कमेटी के सदस्य

गुरकीरत सिंह कोटली, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आसु, श्याम सुंदर अरोड़ा, राजकुमार वरक, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, परगट सिंह, राजिंदर बेरी, योगिंदर पाल ढींगरा, जुगल किशोर शर्मा, केके बावा, हरदीप सिंह किंगरा, बिशप एमानुएल रहमत मसीह, डॉ नवजोत दहिया, जत्थेदार चरण सिंह, देविंदर सिंह गरचा, गुलाम हुसैन, बलबीर सिद्धू, संदीप संधू, कुशलदीप सिंह ढिल्लन, दुर्लभ सिंह और सम्राट धींगरा को प्रचार समिति का सदस्य बनाया गया है.

मेनिफेस्टो कमेटी की तरह प्रचार समिति में भी पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, पंजाब कांग्रेस के विधायक दल के नेता, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकारी अध्यक्ष, पंजाब से कांग्रेस पार्टी के सभी सचिव और पंजाब कांग्रेस कमेटी के सभी अंगों के प्रमुख कों पर्मानेंट इनवाइटी बनाया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel