15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Narendra Modi in Scotland: ग्लासगो में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों और साहित्य के छात्रों से मिले पीएम मोदी

PM Narendra Modi in Scotland रोम में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन में सिलसिलेवार बैठकों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंचे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने 'मोदी है भारत का गहना' गाना भी गाया.

PM Narendra Modi in Scotland रोम में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन में सिलसिलेवार बैठकों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंचे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी है भारत का गहना’ गाना भी गाया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों और साहित्य के छात्रों से मुलाकात की.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी के भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों और साहित्य के छात्रों के मुलाकात करते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की है. बता दें कि यूरोप दौरे के अपने दूसरे पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते के लिए पक्षकारों के 26वें शिखर सम्मेलन (COP-26) में शामिल होंगे.

वहीं, इस सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की यह पहली स्कॉटलैंड यात्रा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोम में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन को फलदायी करार दिया. उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं ने वैश्विक महत्व के अहम मुद्दों जैसे महामारी से लड़ाई, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और नवोन्मेष पर विस्तृत चर्चा की.

Also Read: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह डेंगू से हो रहे ठीक, पत्नी गुरशरन कौर ने जारी किया बयान
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel