26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 150000 रुपये? जानें वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद बेटियों को डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिये जाने वाले वीडियो की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने की. जांच में पीआईबी की टीम ने पाया, You Tube चैनल की ओर से जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है.

सोशल मीडिया पर एक खबर इस समय तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है. केंद्र सरकार एक योजना के तहत देशभर की बेटियों को 150,000 रुपये देगी. दरअसल यह दावा एक You Tube वीडियो में किया जा रहा है. हम यहां आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई बतायेंगे.

क्या है वायरल मैसेज का दावा

सोशल मीडिया में जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है, प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर की सभी बेटियों को एक लाख 50 हजार रुपये की राशि देगी. दरअसल यह दावा सरकारी गुरु नाम के एक You Tube चैनल की ओर से की जा रही है. लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.


Also Read: PIB Fact Check : एसबीआई अपने ग्राहकों के पास पैन अपडेट कराने के लिए भेज रहा मैसेज? जानिए, क्या है सच्चाई

क्या है बेटियों को डेढ़ लाख रुपये देने का सच

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद बेटियों को डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिये जाने वाले वीडियो की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने की. जांच में पीआईबी की टीम ने पाया, You Tube चैनल की ओर से जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फर्जी मैसेज को शेयर किया और बताया, यह पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी की टीम ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.

फर्जी मैसेज से सावधान रहने की जरूरत

सोशल मीडिया में रोजाना ऐसी कई फर्जी खबरें और वीडियो तेजी से घूमती रहती हैं. जिसमें एकबारगी विश्वास कर लेना भारी पड़ सकता है. साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए रोजना नये-नये हथकंड़े अपनाते रहते हैं. मीडिया में आप रोजाना साइबर ठगी की खबर पढ़ते होंगे और देखते भी होंगे. तो यह समय में खुद को साइबर अपराधियों के शिकंजे से बचाये रखने की. हमेशा लोंगो को यह सलाह दी जाती है कि कभी भी अपनी निजी जानकारी दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. इसके अलावा बैंक से जुड़ी जानकारी भी अन्य के साथ शेयर करने से बचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें