19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस 2025 में प्रभात खबर की धूम, एआई प्रोटोटाइप को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

World News Media Congress 2025:  वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस 2025 में प्रभात खबर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रोटोटाइप को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. कांग्रेस में विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूजरूम का अभिन्न हिस्सा होगा. कंटेंट प्रोडक्शन की गति बढ़ाने से लेकर ऑडियंस को पर्सनलाइज्ड खबरें देने और फेक न्यूज की पहचान करने तक, एआई का उपयोग पत्रकारिता को और मजबूत और विश्वसनीय बनाएगा. ऐसे में प्रभात खबर के प्रोटोटाइप को एक पायनियरिंग स्टेप माना गया है.

World News Media Congress 2025: पोलैंड के सांस्कृतिक शहर क्रैकॉ में आयोजित वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस 2025 में प्रभात खबर छाया रहा. प्रभात खबर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रोटोटाइप को यहां अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. वान इफ्रा की ओर से आयोजित इस वैश्विक कार्यक्रम में 120 से अधिक देशों के न्यूजरूम प्रतिनिधि मौजूद थे, जहां प्रभात खबर के इस इनोवेशन को विशेष तौर पर प्रदर्शित किया गया.

न्यूजरूम में एआई का बढ़ता प्रभाव

कांग्रेस में विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूजरूम का अभिन्न हिस्सा बनने जा रहा है. कंटेंट प्रोडक्शन की गति बढ़ाने से लेकर ऑडियंस को पर्सनलाइज्ड खबरें देने और फेक न्यूज की पहचान करने तक, एआई का उपयोग पत्रकारिता को और मजबूत और विश्वसनीय बनाएगा. ऐसे में प्रभात खबर के प्रोटोटाइप को एक पायनियरिंग स्टेप माना गया, जो भारतीय मीडिया को वैश्विक मंच पर नवाचार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देता है.

प्रभात खबर बना आकर्षण का केंद्र

इस अवसर पर फैदम के संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध मीडिया इनोवेटर फर्ग्यूस बेल ने अपने प्रेजेंटेशन में प्रभात खबर के प्रोटोटाइप को मुख्य आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया. बेल ने कहा कि यह इनोवेशन न्यूजरूम में एआइ के व्यावहारिक उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है. यह प्रोटोटाइप वान इफ्रा के न्यूजरूम एआइ कैटेलिस्ट प्रोग्राम के तहत तीन महीने की गहन ट्रेनिंग का नतीजा है, जिसमें भारत के चुनिंदा मीडिया हाउस ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण में एआइ टूल्स के जरिए न्यूजरूम की कार्यक्षमता, कंटेंट प्रोडक्शन और फैक्ट-चेकिंग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस में प्रदर्शन के लिए प्रभात खबर का चयन

प्रभात खबर के ट्रेनर क्रिस्टोफ इजराइल ने कहा कि इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे इनोवेशन को जगह मिलना पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में आयोजित समापन सत्र में प्रभात खबर के प्रोटोटाइप को वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस में प्रदर्शन के लिए चुना गया था. वहीं, चेन्नई में हुए डिजिटल मीडिया इंडिया 2025 सम्मेलन में भी इस एआइ इनोवेशन को सराहना मिली थी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel