11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Population Control Law: क्या देश में लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून, जानिए क्यों हो रही चर्चा

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द लाया जाएगा. जब केंद्र सरकार ने कई मजबूत और बड़े फैसले लिए हैं तो बाकी को भी पूरा किया जाएगा.

जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लेकर चर्चा जोरो पर है. बीते दिन छत्तीसढ़ की राजधानी रायपुर के एक समारोह में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द लाया जाएगा. जब केंद्र सरकार ने कई मजबूत और बड़े फैसले लिए हैं तो बाकी को भी पूरा किया जाएगा.

Also Read: राज ठाकरे ने की समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग, जानिए क्या कहता है कानून
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर NFHS रिपोर्ट ने क्या बताया 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में टोटल फर्टिलिटी रेट (TFR) में गिरावट आ रही है. यह स्थिति भारत के कई में देखा जा रहा है. जिसका अर्थ यह है कि कुल जनसंख्या स्थिर हो गई है. वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में टोटल फर्टिलिटी रेट 2.1 से ज्यादा है लेकिन, आने वाले दिनों में भी टोटल फर्टिलिटी रेट 2.1 तक पहुंच सकता है.

बच्चों की संख्या को नहीं की जा सकती निर्धारित

केंद्र सरकार ने अब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने से इनकार किया है. बीते वर्ष केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण ने नियंत्रण कानून पर कहा था कि बच्चों की निश्चित संख्या को निर्धारित नहीं की जा सकती. ऐसे फरमान का परिणाम बुरा होता है. ऐसे में लोग बेटों को प्राथमिकता देते हुए बेटियों का परित्याग कर देते हैं. वहीं, कन्या भ्रुण हत्या तक कर दी जाती है.

जनसंख्या नियंत्रण पर क्या कहता है संविधान

संविधान केंद्र और राज्य दोनों को जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की छूट देता है. कुछ राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून भी बनाए गए हैं. देखा गया है कि जिन राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाया गया है, उन राज्यों में अनसेफ अबॉर्शन बढ़े हैं. वहीं, सराकारी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए लोगों ने अपनी पत्नी को तालाक दे दिया है. हालांकि, किसी सरकार ने इसपर अपनी रिपोर्ट अब तक जारी नहीं की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel