13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PMC Bank Scam : संजय राउत की पत्नी को ED का समन, शिवसेना सांसद का ट्वीट – आ देखें जरा किसमें कितना है दम

PMC Bank Scam Case, Sanjay Raut, Varsha Raut, Shiv Sena, Enforcement Directorate शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है. ED ने सांसद की पत्नी को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल वर्षा राउत को पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam Case) की जांच के सिलसिले में नोटिस जारी किया गया है. इधर पत्नी को नोटिस भेजे जाने से संजय राउत काफी गुस्से में हैं और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आ देखें जरा किसमें कितना है दम.

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है. ED ने सांसद की पत्नी को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल वर्षा राउत को पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam Case) की जांच के सिलसिले में नोटिस जारी किया गया है. इधर पत्नी को नोटिस भेजे जाने से संजय राउत काफी गुस्से में हैं और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आ देखें जरा किसमें कितना है दम.

ईडी का यह तीसरा समन

संजय राउत की पत्नी को ईडी का यह तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार स्वास्थ्य आधार पर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं. पूछताछ के लिए उन्हें समन धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है.

संजय राउत ने क्या किया है ट्वीट

पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजे जाने पर संजय राउत भड़क गये और ट्वीट किया और लिखा, आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथिया.

Also Read: अरुणाचल प्रदेश में विधायकों की तोड़फोड़ पर बोले JDU नेता केसी त्यागी- ये गठबंधन की भावना के खिलाफ

क्या है मामला

आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि ईडी वर्षा राउत से उस राशि की ‘रसीद’ के बारे में पूछताछ करना चाहता है जिसका कथित तौर पर बैंक से गबन किया गया था. ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित ऋण धोखाधड़ी की जांच के लिए हाउजिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल), उसके प्रमोटर राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन, उसके पूर्व अध्यक्ष वी. सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए के एक मामला दर्ज किया था.

Also Read: तृणमूल में शामिल होंगे बाबुल सुप्रियो! नेशनल चैनल के लोगो के साथ Viral News पर केंद्रीय मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया

एजेंसी ने पीएमसी बैंक को कथित रूप से ‘प्रथम दृष्टया गलत तरीके से 4,355 करोड़ रुपये का नुकसान और खुद को लाभ पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर संज्ञान लिया था.

राकांपा और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महागठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की हिस्सा शिवसेना, ने पहले आरोप लगाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​उन्हें गलत तरीके से निशाना बना रही हैं. हाल ही में शरद पवार की पार्टी राकांपा में शामिल हुए भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे को भी ईडी ने पुणे के भोसरी इलाके में एक भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन मामले के संबंध में 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel