25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पेरिस यात्रा के समापन के बाद बोले पीएम मोदी, भारत-फ्रांस सहयोग पर येल ब्राउन पिवेट से हुई सार्थक बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्राउन पिवेट और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की. हमने भारत-फ्रांस सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की.

पेरिस : पेरिस यात्रा के समापन के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत-फ्रांस सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्रांस की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्राउन पिवेट से विभिन्न विषयों पर सार्थिक बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए हुए थे. वह फ्रांस की यात्रा संपन्न कर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. उन्होंने शुक्रवार को पिवेट से उनके आधिकारिक आवास पर दोपहर के भोजन पर मुलाकात की. इस दौरान असेंबली का वरिष्ठ नेतृत्व भी मौजूद था.

भारत का लोकतंत्र, स्वतंत्रता और समानता पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्राउन पिवेट और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की. हमने भारत-फ्रांस सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर से मुलाकात की और भारत-फ्रांस साझेदारी के आधारभूत लोकाचार का निर्माण करते हुए ‘लोकतंत्र, स्वतंत्रता और समानता’ के साझा मूल्यों के महत्व पर जोर दिया. फ्रांस की संसद में दो सदन हैं जिनमें सीनेट और नेशनल असेंबली शामिल हैं.

पेरिस में बैस्टिल डेर परेड में भारतीय सेना का अद्भुत प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को फ्रांस की अपनी यात्रा को ‘यादगार’ करार दिया और कहा कि भारतीय टुकड़ी को बैस्टिल दिवस परेड में हिस्सा लेते देखना शानदार था. प्रधानमंत्री मोदी ने परेड की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि फ्रांस की यात्रा यादगार रही. यह इन मायनों में भी खास रही कि मुझे बैस्टिल दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिला. भारतीय टुकड़ी को इसमें हिस्सा लेते देखना शानदार रहा. मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों के गर्मजोशी भरे बर्ताव के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं. भारत और फ्रांस के बीच मित्रता बढ़ती रहे.

बैस्टिल डे परेड में शामिल हुआ लड़ाकू विमान राफेल

बताते चलें कि 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर राजधानी पेरिस में बैस्टिल डेर पैरेड समारोह में भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा, फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए. फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस का फ्रांस के इतिहास में एक विशेष स्थान है, क्योंकि यह 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलाता है. इस समारोह का मुख्य आकर्षण बैस्टिल दिवस परेड होती है.

पेरिस के लॉवरे म्यूजियम में रात्रिभोज

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार रात को पेरिस के लॉवरे म्यूजियम में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज दिया. संग्रहालय में इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि एक यादगार यात्रा को समाप्त करने का वक्त. पेरिस के लॉवरे म्यूजियम में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया.

Also Read: PM Modi France Visit: मेक इन इंडिया का फ्रांस अहम भागीदार, बोले पीएम मोदी- 25 सालों के लिए तैयार करेंगे रोडमैप

‘भारत-फ्रांस हिंद-प्रशांत रूपरेखा’ का मसौदा जारी

भारत और फ्रांस ने शुक्रवार को कहा कि वे स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अस्तित्व में विश्वास करते हैं और संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए इस रणनीतिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक एक संतुलित तथा स्थिर व्यवस्था कायम करने का संकल्प लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद दोनों देशों ने ‘भारत-फ्रांस हिंद-प्रशांत रूपरेखा’ का मसौदा जारी किया. मोदी ने मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस सीईओ मंच को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के कारोबारी दिग्गजों से शुक्रवार को अपील की कि वे दोनों देशों की मित्रता को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें