19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann Ki Baat : ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी , तमिल नहीं सीख पाने का है मलाल

PM Modi Mann Ki Baat Live Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात की. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री यवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो संत रविदास के कथन और उनके जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक सीवी रमण का भी जिक्र किया. इसके बाद आत्मनिर्भर भारत अभियान और इसके फायदे बताये. पीएम मोदी ने कहा कि वो तमिल भाषा सीखना चाहते थे पर नहीं सीख पाये उन्हें इसका दुख रहता है. 15 फरवरी को,पीएम मोदी ने देश के लोगों को कला, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में अपनी प्रेरक कहानियों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया था. बता दे कि यह प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 74वां एपिसोड था.

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमें जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में जल शक्ति मंत्रालय एक अभियान शुरू करेगा ‘कैच द रेन’. इसका नारा है- कैच द रेन, मतलब जहां पानी गिरता है वहां इसे संरक्षित किया जायेगा और जब गिरता है तब ही उस संरक्षित किया जायेगा.

प्रधानमंत्री ने समझाया आत्मनिर्भर का अर्थ

पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता के रंजन जी ने अपने पत्र में बहुत ही दिलचस्प और बुनियादी सवाल पूछा है, और साथ ही, बेहतरीन तरीके से उसका जवाब भी देने की कोशिश की है. उन्होंने पूछा है कि आत्मनिर्भर का अर्थ क्या होता है. इसके जवाब में उन्होंने खुद ही आगे लिखा है. आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक सरकारी पॉलिसी नहीं बल्कि एक नेशनल स्पीरिट है. वो मानते हैं कि आत्मनिर्भर होने का मतलब है अपनी किस्मत का फैसला खुद करना. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता की पहली शर्त होती है अपने देश की चीजों पर गर्व होना. अपने देश के लोगों द्वारा बनायी गयी वस्तुओं पर गर्व होना.

चिया सीड्स का किया जिक्र

स्वास्थ्य को लेकर जागरूक लोग चिया सीड्स को काफी महत्व देते हैं. पूरी दुनिया में इसकी काफी मांग है. भारत में भी इसे बाहर से मंगाया जाता है. पर अब चिया सीड्स को लेकर भी देश आत्मनिर्भर बनने का प्रयास लोग कर रहे हैं. यूपी के बाराबंकी मे हरीशचंद्र जी ने चीया सीड्स की खेती शुरू की है. इससे उनकी आय बढ़ेगी और चीया सीड्स को लेकर भारत आत्मनिर्भर हो बनेगा.

लद्दाख की ऑर्गेनिक खेती का जिक्र

ऐसे ही बहुत Innovative तरीके से लद्दाख के उरगेन फुत्सौग भी काम कर रहे हैं . उरगेन जी इतनी ऊंचाई पर Organic तरीके से खेती करके करीब 20 फसलें उगा रहे हैं वो भी cyclic तरीके से, यानी वो, एक फसल के waste को, दूसरी फसल में, खाद के तौर पर, इस्तेमाल कर लेते हैं.

आत्मनिर्भर भारत अभियान में साइंस शक्ति का इस्तेमाल

जब हम science की बात करते हैं तो कई बार इसे लोग physics-chemistry या फिर labs तक ही सीमित कर देते हैं, लेकिन science का विस्तार इससे कहीं ज्यादा है और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में science की शक्ति का बहुत योगदान है. इसी तरह गुजरात के पाटन जिले में कामराज भाई चौधरी ने घर में ही सहजन के अच्छे बीज विकसित किए हैं.

आज के दिन हुई थी ‘Raman Effect’ की खोज

पीएम मोदी ने कहा कि आज ‘National Science Day’ भी है. आज का दिन भारत के महान वैज्ञानिक, डॉक्टर सी.वी. रमन जी द्वारा ‘Raman Effect’ की खोज गयी, इसलिए आज का दिन उन्हें समर्पित है.

संत रविदास से सीख सकते हैं युवा

संत रविदास जी ने समाज में व्याप्त बुराईयो के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और उन्हें खत्म करने के के बारे में भी कहा. यह मेरा सौभाग्य है की मैं उनकी जन्मभूमि से जुड़ा हुआ हैं. उन्होंने कहा था कि हमे निरंतर अपना कर्म करते रहना चाहिए फल तो मिलेगा ही मिलेगा. युवाओं को अपना लक्ष्य खुद तय करना चाहिए.

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी


साल का दूसरा मन की बात कार्यक्रम

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा मन की बात कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार कोे प्रसारित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें