7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी इटली रवाना, कोरोना महामारी समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोम में आयोजित होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली जा रहा हूं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार की देर रात अपने पांच दिनों की विदेश यात्रा के लिए इटली रवाना हो गए हैं. संभावना जाहिर की जा रही है कि जी-20 के शिखर सम्मेलन में वे कोरोना महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार को लेकर समूह में शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्षों तथा प्रतिनिधियों से बात करेंगे.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 से 31 अक्टूबर तक रोम में होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ अलग से वार्ता भी करेंगे. इसके साथ ही, वे वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे.

विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोम में आयोजित होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली जा रहा हूं. इस दौरान जी-20 देशों के नेताओं के साथ कोरोना महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य परिदृश्य में सुधार पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि 29 से 31 अक्टूबर के दौरान रोम और वेटिकन सिटी का भी दौर करूंगा. इसके बाद मैं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर 1 से 2 नवंबर तक ग्लासगो की यात्रा करूंगा.

Also Read: स्पष्ट हों जी-20 सम्मेलन के उद्देश्य

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो में सीओपी-26 वर्ल्ड लीडर्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे और कार्बन स्पेस के समान वितरण समेत जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को व्यापक रूप से संबोधित करने की जरूरत को रेखांकित करेंगे. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के लिए पार्टियों का 26वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसमें दुनिया भर के 120 देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें