PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त 2025 से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान व 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए 1449 आवासों और 130 दुकानों का भी उद्घाटन करेंगे.
नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
इन रेल परियोजनाओं में महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण (537 करोड़ रुपये), कलोल–कडी–कटोसन रोड लाइन का आमान परिवर्तन (347 करोड़ रुपये) और बेचराजी–रानुज लाइन (520 करोड़ रुपये) शामिल हैं. प्रधानमंत्री कडी से कटोसन रोड और साबरमती के बीच नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी बेचराजी से डिब्बा-लोडेड मालगाड़ी सेवा का शुभारंभ भी करेंगे.
विकसित गुजरात से विकसित भारत के विजन की दिशा
सरकार का मानना है कि इन पहलों से क्षेत्रीय संपर्क में मजबूती, औद्योगिक विकास को बढ़ावा और रसद लागत में कमी आएगी. साथ ही महेसाणा, पाटन, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे. यह पहल “विकसित गुजरात से विकसित भारत” के विजन की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है.
पीएम आवास का करेंगे उद्घाटन
जानकारी के अनुसार, पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए मकान गुजरात के अहमदाबाद के पश्चिमी इलाके के रामापीर टेकरा नाम की झुग्गी में हैं, जो कि सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड के अंतर्गत आता है. इस परियोजना का मकसद गरीब जनता को झुग्गी-झोपड़ियों से निकालकर एक सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना है, जिसमें कुल 133.42 करोड़ रुपये की लागत आई है.

