Video : भोजपुरी गायक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर विवाद पर सिंगर के ससुर रमबाबू सिंह का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, “मैं पवन जी से कहना चाहता हूं कि पीछे दरवाजे बंद करके नहीं, समाज और मीडिया के सामने बैठें. यही नहीं ज्योति को भी अपने सामने बैठाएं. साबित करें कि ज्योति गलत है या आप गलत हैं. उन्होंने यह पोस्ट किया कि ज्योति उनसे बीजेपी से चुनावी टिकट के लिए दबाव बना रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैं अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा.” इस बयान का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है. आप भी देखें ये वीडियो.
#WATCH | Lucknow, UP: On the controversy around Bhojpuri singer Pawan Singh and his wife Jyoti Singh, the singer's father-in-law Rambabu Singh says, "I would like to tell Pawan ji that not behind closed doors, sit before society, media and make Jyoti also sit before you. Prove… pic.twitter.com/S4Y9IhOmYR
— ANI (@ANI) October 7, 2025
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद अब सार्वजनिक हो चुका है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं. 5 अक्टूबर 2025 को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव में फूट-फूटकर रोते हुए पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि जब वे लखनऊ स्थित पवन के घर गईं, तो पुलिस भी वहां पहुंची और उन्हें थाने ले जाने का प्रयास किया जाने लगा. इस घटना के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी और अपना पक्ष रखा.
यह भी पढ़ें : Pawan Singh-Jyoti Controversy: पवन सिंह के पोस्ट के बाद पत्नी ज्योति का खुला चैलेंज, बोलीं- जनता के सामने बैठिए और सच बताइए
यह चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रही : ज्योति सिंह
पवन सिंह के पक्ष रखने के बाद पत्नी ज्योति सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पति श्री पवन सिंह और मैं सही या गलत कौन हैं, यह जनता को जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अब यह चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रही.

