मुख्य बातें
Parliament Session Updates, Parliament session, Rajya sabha, Lok sabha: कोरोना साये के बीच संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था. यह सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा. पहले दो दिन में चीन से सीमा विवाद, देश में कोरोनी स्थिति और बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन, इन तीन मुद्दों ने सबका ध्यान खींचा. कोरोना संकट और लॉडाउन पर चर्चा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है. माना जा रहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी पर चीन के साथ जारी टकराव को लेकर राज्यसभा में आज बयान देंगे, मगर ऐसा हुआ नहीं. इधर, किसानों से संबंधित तीन अध्यादेशों को लेकर कई किसान संगठन आज सड़क से लेकर संसद तक महासंग्राम के मूड में हैं. संसद के बाहर भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या में जुड़े किसान धरना प्रदर्शन करेंगे.
