23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament : बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020 लोकसभा से पारित

Parliament Session Updates, Parliament session, Rajya sabha, Lok sabha: कोरोना साये के बीच संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था. यह सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा. पहले दो दिन में चीन से सीमा विवाद, देश में कोरोनी स्थिति और बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन, इन तीन मुद्दों ने सबका ध्यान खींचा. कोरोना संकट और लॉडाउन पर चर्चा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है. माना जा रहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी पर चीन के साथ जारी टकराव को लेकर राज्यसभा में आज बयान देंगे, मगर ऐसा हुआ नहीं. इधर, किसानों से संबंधित तीन अध्यादेशों को लेकर कई किसान संगठन आज सड़क से लेकर संसद तक महासंग्राम के मूड में हैं. संसद के बाहर भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या में जुड़े किसान धरना प्रदर्शन करेंगे.

लाइव अपडेट

बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 लोकसभा से पारित

बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 लोकसभा से आज पारित हो गया है.

फिल्म उद्योग कर रहा गंभीर आर्थिक संकट का सामना

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने आज संसद में कहा कि फिल्म उद्योग गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. मेरा सरकार से आग्रह है कि वह मनोरंजन उद्योग के लिए पैकेज की घोषणा करे. बांग्ला फिल्म उद्योग की स्थिति और भी खराब है.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाये गये

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाये गये

राज्यसभा स्थगित

कोरोना संकट और लॉडाउन पर चर्चा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है. माना जा रहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी पर चीन के साथ जारी टकराव को लेकर राज्यसभा में आज बयान देंगे, मगर ऐसा हुआ नहीं.

राज्यसभा में हंगामा

राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. सांसदों का हंगामा चर्चा के लिए कम समय मिलने को लेकर हुआ. इसपर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि अगर आप बहस करेंगे तो समय और खराब होगा.

इस्लामिक स्टेट का नेटवर्क भारत में सक्रिय

राज्यसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि एनआई की जांच में पता चला है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में काफी कमी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक लिखित जवाब में बताया कि 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है. 5 अगस्त से पहले यानी 29 जून 2018 से 4 अगस्त 2019 तक घाटी में आतंकी हमलों की 455 घटनाएं सामने आईं जबकि 5 अगस्त 2019 से 9 सितंबर 2020 तक आतंकी हमलों की 211 घटनाएं सामने आईं.

कोरोना काल में आयुर्वेद का किया गया गलत इस्तेमाल

राज्यसभा में आज आयर्वुेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक, 2020 पारित हुआ. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आयुर्वेद बिल 2020 पर अपने इनपुट के लिए सांसदों को धन्यवाद दिया. इससे पहले राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि कोरोना काल में जून के महीने में एक क्षण ऐसा आया, जब एक महापुरुष (योगगुरु रामदेव) ने कहा कि उन्होंने कोरोना की दवाई बना ली है. उनका कोई नुकसान नहीं हुआ. उनकी दवाइयां बिक गईं. कोरोना काल में किस तरह से आयुर्वेद का गलत इस्तेमाल किया गया है, इसका हमें ध्यान रखना चाहिए.

राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा

देश में कोरोना की स्थिति और सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है. कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा अपनी बात रख रहे हैं. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो इसके फायदे क्या-क्या हुए, इसे भी सरकार को बताना चाहिए.

मनमोहन, चिदंबरम, फर्नांडिस राज्यसभा के मौजूदा सत्र में भाग नहीं लेंगे

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह तथा पूर्व मंत्री पी चिदंरबम स्वास्थ्य संबंधी वजहों से मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा की बैठकों में भाग नहीं लेंगे. बुधवार को उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की.

पंजाबी को जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा बनाने की मांग

राज्यसभा में बुधवार को पंजाबी को जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा बनाए जाने की मांग की गई. शून्यकाल में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कश्मीर और पंजाब का बेहद गहरा रिश्ता है और कश्मीर में बडी संख्या में लोग पंजाबी भाषा बोलते हैं.

तृणमूल नेता मौसम नूर ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली

तृणमूल कांग्रेस की नेता मौसम नूर ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. उन्होंने सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सदस्यता की शपथ ली. मौसम नूर ने अंग्रेजी में शपथ ली.

चीनी जासूसी पर संसद में सवाल

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल राव ने राज्यसभा चीन द्वारा 10 हजार से ज्यादा भारतीयों की जासूसी पर सदन में सवाल उठाया.

संसद के बाहर किसान करेंगे प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ से बड़ी संख्या में जुड़े किसान अध्यादेश के खिलाफ बुधवार को संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. जबकि अकाली दल भी इसके विरोध में वोटिंग कर सकता है. संघ के नेता गुरनाम सिंह का कहना है कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान कृषि क्षेत्र से जुड़े 3 विधेयकों के विरोध में बुधवार को संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.

संजय राउत ने दिया नोटिस

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट पोर्ट्स के प्रस्तावित निजीकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है.

कांग्रेस सांसद ने चीन मुद्दे पर दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में एलएसी पर चीनी सेना की घुसपैठ और एलएसी पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध को लेकर छोटी अवधि की चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

राज्यसभा की कार्यवाही

मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. शिवसेना सांसद संजय राउत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी संसद सत्र में भाग लेने के लिए राज्यसभा पहुंच गए.

भारत-चीन विवाद पर आज राज्यसभा में बयान देंगे राजनाथ

लोकसभा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत चीन सीमा विवाद पर आज राज्यसभा में सुबह 11 बजे बयान देंगे. इससे पहले राजनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में भारत चीन विवाद पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत शांतिपूर्ण तरीके से सीमा मुद्दे के हल के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन पड़ोसी देश द्वारा यथास्थिति में एकतरफा ढंग से बदलाव का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य होगा. राजनाथ ने कहा कि हम पूर्वी लद्दाख में चुनौती का सामना कर रहे हैं, हम मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से हल करना चाहते हैं और हमारे सशस्त्र बल देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए डटकर खड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस सदन को प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि यह सदन और सारा देश सशस्त्र बलों के साथ है.

एलएसी पर बंद कमरे में हो सकती है विपक्षी नेताओं के साथ वार्ता

सरकार ने कुछ विपक्षी नेताओं को संकेत दिए हैं कि भारत-चीन सीमा स्थिति पर एक बंद दरवाजे की बैठक पर विचार किया जा सकता है. आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र में संवेदनशील मुद्दे पर पूर्ण सार्वजनिक चर्चा की मांग करने से बचने की बात कही है. हालांकि अभी तक इस तरह की बैठक में पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है इस बैठक में सरकार वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध को लेकर विपक्षी दलों को जानकारी दे सकती है.

200 सांसद नहीं आ रहे

कोरोना संकट के कारण यह एक मुश्किल स्थिति है, जिसमें सांसद संसद भवन में एकसाथ जमा हो रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति ने शारीरिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया है. फिर भी पहले दिन 25 सांसदों को कोरोना संक्रमित पाया गया. वैसे भी लगभग दो सौ सांसद इस सत्र में नहीं आ रहे हैं. उनमें से ज्यादातर 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं और उनमें से बड़ी संख्या दक्षिणी राज्यों से हैं. वे लंबी दूरी की यात्रा करने को लेकर आशंकित हैं और दिल्ली आने के बारे में भी, जो फिर से मामले बढ़ने के साथ कोविड राजधानी के रूप में देखी जाती है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें