Parliament Security Breach : संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति दीवार फांदकर संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि संसद की दीवार पर चढ़े एक शख्स को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया है.
STORY | Man held after scaling Parliament wall in early morning security breach
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
READ: https://t.co/4gpe2QjjgQ
(File Photo) pic.twitter.com/iSRQQsrgFl
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध
शुक्रवार सुबह संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. करीब 6:30 बजे एक शख्स पेड़ पर चढ़कर दीवार फांदते हुए संसद परिसर में घुस गया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अभी उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद आसूचना ब्यूरो (IB), दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और कई केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं, ताकि घुसपैठ के पीछे की वजह और मकसद का पता लगाया जा सके.
सेंध लगाने के लिए पेड़ का इस्तेमाल
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि इस शख्स ने संसद परिसर में सेंध लगाने के लिए पेड़ का इस्तेमाल किया. सूत्र के अनुसार, ‘‘उसे आगे पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. आईबी और विशेष शाखा के अधिकारी उससे पूछताछ कर उसके इस कृत्य का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र गुरुवार को ही समाप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में सेंध! सोशल मीडिया से जुड़े थे आरोपी, गुरुग्राम में ठहरे, दो गुटों में आये संसद
13 दिसंबर, 2023 को क्या हुआ था?
इससे पहले 13 दिसंबर, 2023 को संसद सत्र के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा में में कूद गए थे और उन्होंने पीले रंग का धुआं छोड़ा था. दोनों को सदन में उपस्थिति कुछ सांसदों ने पकड़ लिया था. इसी दौरान दो अन्य लोगों ने संसद परिसर के बाहर भी कोई गैस छोड़ी थी. यह घटना संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी वाले दिन हुई थी जिसने संसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.

