31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आतंकियों ने दागा बम, श्रीनगर में ग्रेनेड के हमले में CRPF जवान घायल

श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों की एक टीम पर आतंकवादियों की ओर से ग्रेनेड फेंके जाने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

श्रीनगर : भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान की सेना के अपने समकक्षों को मिठाई बांटकर बधाई दी, तो पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकवादियों ने श्रीनगर के सनत नगर चौक पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों की एक टीम पर आतंकवादियों की ओर से ग्रेनेड फेंके जाने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. यह घटना श्रीनगर के सनत नगर चौक पर रात करीब 8.55 बजे हुई. ऐसी ही एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के एक दल को निशाना बनाया था, जिसमें सीआरपीएफ कांस्टेबल समेत दो आम नागरिक घायल हो गए थे.

हालांकि, 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना के अधिकारियों ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को पड़ोसी देश के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

Also Read: अफगान वायु सेना के हमलों और ANDSF की कार्रवाई में अलकायदा से जुड़े पाकिस्तानी समेत 274 तालिबानी आतंकी मारे गये

भारतीय सेना के अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर के चिलेहाना तिथवाल क्रॉसिंग प्वाइंट पर मिठाइयां दीं. भारतीय सेना की ओर से मिठाई की सौगात दिए जाने के कुछ घंटे बाद ही आतंकियों ने श्रीनगर के सनत नगर चौक पर ग्रेनेड से हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें