Pakistan Spy in India: राजस्थान पुलिस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जैसलमेर से पकड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जासूस को जैसलमेर के मोहनगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. जासूस का नाम पठान खान बताया जा रहा है. पाकिस्तानी जासूस पर आरोप है कि काफी समय से वो आर्मी एरिया के फोटो और वीडियो पाकिस्तान भेजता था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है.
पाकिस्तान में रहते हैं आरोपी के बाकी रिश्तेदार
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आरोपी पठान खान के बाकी रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. कुछ साल पहले खुद आरोपी भी पाकिस्तान गया था. इसके बाद से वो लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है. सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से इस पर नजर रखे हुए थे. इसी दौरान आरोपी के पास से कई ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं जो संदिग्ध हैं. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सुरक्षा एजेंसी कर रही हैं पूछताछ
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसी लगातार पठान खान से पूछताछ कर रही है. सुरक्षा एजेंसी यह खंगालने की कोशिश कर रही है कि उसका पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है. वो कब से पाकिस्तान में खुफिया जानकारी भेज रहा है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है, उसे खंगाल रही है.
बीएसएफ ने पाकिस्तानी महिला को पाक रेंजर्स को सौंपा
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुस आई एक पाकिस्तानी महिला को पाक रेंजर्स को सौंप दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिर अधिकारियों ने बताया कि महिला को मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया. बीएसएफ के बयान के अनुसार पाकिस्तानी महिला हुमरा को मानवीय पहलू को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल द्वारा अनूपगढ़ के बॉर्डर इलाके में पाक रेंजर्स को सुपुर्द किया गया. यह पाकिस्तानी महिला 17 मार्च को गंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गयी थी.