26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alert: H3N2 के साथ फिर पांव पसार रहा कोरोना, एक दिन में इतने बढ़ गए मामले

Covid-19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि, 3 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई

Covid-19 Rising Again: देश इस समय H3N2 वायरस के साथ कोविड-19 से भी जूझ रहा है. काफी लंबे समय से शांत बैठा कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लग गया है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो बीते चौबीस घंटों के भीतर देश में कोरोना के कुल 1,071 नये मामले सामने आये हैं. बता दें कोरोना की वजह से राजस्थान और महाराष्ट्र में 1-1 मौतें भी दर्ज की गयी है.

129 दिन बाद कोविड के 1,000 से अधिक मामले दर्ज

भारत में 129 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. जबकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि, तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई. देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई. वहीं, केरल में कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए एक मामला जोड़ा गया है.

Also Read: कोरोना की तरह ही फैलता है H3N2 वायरस, कई राज्यों में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, बचाव के लिए यह उपाय जरूरी
संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,58,703 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें