Opration Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं – थल सेना, वायु सेना और नौसेना – के महानिदेशकों (DGMO) ने आज एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया गया, जिसमें बताया गया कि यह एक सुनियोजित और सटीक जवाबी सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया गया. DGMO के अनुसार, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के करीब 35 से 40 सैनिक और अधिकारी मारे गए, जबकि भारत के 5 जवान शहीद हुए. हालांकि राहत की बात यह रही कि ऑपरेशन में शामिल सभी भारतीय पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं.
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "…All I can say is that we have achieved our objectives that we selected and all our pilots are back home…" pic.twitter.com/4EvWb6PeGQ
— ANI (@ANI) May 11, 2025