32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीनेशन के एक साल : भारत में अब तक लोगों को लग गई 156 करोड़ खुराक, अब दी जा रही बूस्टर डोज

टीकाकरण अभियान को चलाने में सरकार के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हैं. देश के दूरस्थ और पहाड़ी इलाकों में टीकों की खुराक पहुंचाने के लिए सरकार को हेलीकॉप्टर और ड्रोन तक की व्यवस्था करनी पड़ी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे तेज रफ्तार से टीकाकरण किया जा रहा है. आज इस टीकाकरण के एक साल पूरे हो गए हैं और इस एक साल के दौरान देश में कोरोना रोधी टीके की करीब 156 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को लगा दी गई है. इसी महीने की तीन तारीख से 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोरोना रोधी टीका लगाया जाने लगा है. इसके साथ ही, फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मी और 60 से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगने लगी है.

दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण

भारत में जब से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया गया है, तभी से रोजाना एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है. भारत की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण पहले ही कहा जा चुका है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में लोग जहां कोरोना रोधी टीके का विरोध कर रहे हैं और वहां की सरकार को टीका लगाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं भारत में अब तक कोरोना टीके की 156 करोड़ डोज लगा दी गई है. इसके साथ ही, टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने के बाद 278 दिनों में लोगों को 100 करोड़ डोज दी जा चुकी थी.

रिमोट एरिया में ड्रोन से पहुंचाया जा रहा टीका

हालांकि, टीकाकरण अभियान को चलाने में सरकार के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हैं. देश के दूरस्थ और पहाड़ी इलाकों में टीकों की खुराक पहुंचाने के लिए सरकार को हेलीकॉप्टर और ड्रोन तक की व्यवस्था करनी पड़ी है. देश में कई राज्यों में ऐसे-ऐसे दुर्गम इलाके हैं, जहां हेलीकॉप्टर या फिर ड्रोन के जरिए टीका की खुराक पहुंचाई जा रही है.

3.36 करोड़ किशोंरों को लगाया गया टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 18 से 44 साल की आयुवर्ग के 52,40,53,061 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली जबकि 36,73,83,765 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि 15 से 18 साल के 3,36,09,191 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 90,68,44,414 लोगों को पहली जबकि 65,51,95,703 को दूसरी खुराक दी गई है.

Also Read: टीकाकरण को लेकर सख्त हुआ जमशेदपुर प्रशासन, एसडीओ का आदेश शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं होने पर रूकेगा वेतन
8 फीसदी आबादी को टीका नहीं

चिंताजनक बात यह है कि देश में 8 फीसदी आबादी ऐसी है, जिसे अब तक एक भी टीका नहीं लगा. वहीं, 31 फीसदी आबादी ऐसी है, जिन्होंने अब तक दोनों टीके नहीं लगे. 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. देश में अब तक 18+ की 87 करोड़ आबादी को पहली डोज लग चुकी है. यानी करीब 92 फीसदी आबादी को पहली डोज लग चुकी है. वहीं करीब 65 करोड़ की आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं, यानी करीब 70 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग गई है. देश में अब तक 15 से 18 साल की उम्र के करीब सवा तीन करोड़ बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

360 दिन में 150 करोड़ डोज

  • 0 से 50 करोड़ डोज : 203 दिन

  • 50 से 100 करोड़ डोज : 75 दिन

  • 100 से 150 करोड़ डोज : 82 दिन

एक नजर
18 से 44 साल

  • पहली खुराक : 52,40,53,061

  • दूसरी खुराक : 36,73,83,765

15 से 18 साल

  • किशोर टीकाकरण : 3,36,09,191

कुल टीकाकरण

  • पहली खुराक : 90,68,44,414

  • दूसरी खुराक : 65,51,95,703

  • टीके की कुल खुराक : 1,56,63,10,110

स्रोत स्वास्थ्य मंत्रालय (शनिवार शाम तक आंकड़ा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें