27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत में अबतक 27 लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं कोरोना को मात, देखें क्या है ताजा आंकड़ा

भारत में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 27 लाख के पार चली गयी और स्वस्थ होने की दर 76.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि इस महामारी से मृत्युदर और घटकर 1.79 फीसदी रह गयी है . स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे यह भी सामने आया कि उपचाराधीन मरीज की संख्या कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है. मंत्रालय का कहना है कि लगातार अधिकाधिक मरीजों के इस संक्रमण से उबरने, अस्पतालों से छुट्टी मिलने एवं एवं पृथक वास से बाहर आने के साथ ही देश में अबतक 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं.

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 27 लाख के पार चली गयी और स्वस्थ होने की दर 76.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि इस महामारी से मृत्युदर और घटकर 1.79 फीसदी रह गयी है . स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे यह भी सामने आया कि उपचाराधीन मरीज की संख्या कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है. मंत्रालय का कहना है कि लगातार अधिकाधिक मरीजों के इस संक्रमण से उबरने, अस्पतालों से छुट्टी मिलने एवं एवं पृथक वास से बाहर आने के साथ ही देश में अबतक 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं.

उसके अनुसार ‘देश में आक्रामक तरीके से जांच करने, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का निगरानी के जरिये समय पर पता लगाने और चिकित्सा देखभाल बुनियादी ढांचों में विस्तार के जरिए प्रभावी तरीके से उपचार करने की’ की केंद्र की नीति के क्रियान्वयन से ऐसा संभव हो सका है . मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 64,935 मरीजों के ठीक होने के साथ ही भारत में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 76.61 हो गयी है और उसमें लगातार प्रगति दिख रही है.

Also Read: Unlock 4.0 : दिल्ली मेट्रो में नहीं चलेगा टोकन , लेना होगा मेट्रो कार्ड, पढ़ें कोरोना काल में और क्या बदलेगा ?

देश में स्वस्थ होने की दर पांच अप्रैल को महज 7.69 फीसद थी जो तीन मई को बढ़कर 26.59 प्रतिशत हो गयी और 31 मई को 47.76 प्रतिशत पर पहुंच गयी. पांच जुलाई को स्वस्थ होने की दर 60.77 प्रतिशत दर्ज की गयी थी. मंत्रालय का कहना है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या पिछले महीनों में लगातार बढ़ती जा रही है और अब यह उपचाराधीन मरीजों से 3.55 गुणा अधिक है.

भारत में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या उपचाराधीन 7,65,302 मरीजों से 19,48,631 लाख अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि बड़ी संख्या में संक्रमण से लोगों के उबरने से यह सुनिश्चित हुआ कि अब उपचाराधीन 7,65,302 मरीज कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है. उसने कहा कि इससे ठीक होने वाले मरीजों और उपचाराधीन मरीजों के बीच फासला बढ़ाने में मदद मिली.

देश में कोविड-19 के कुल 78,761 नये मरीजों के सामने आने से बढ़कर कुल मामलों की संख्या 35,42,733 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 948 और लोगों के इस रोग से जान गंवाने के चलते अबतक 63,498 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें