10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना की तीसरी लहर से डरने की नहीं, खुद को तैयार करने की जरूरत : मोहन भागवत

Corona, Third wave, Mohan Bhagwat : नयी दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने ''हम जीतेंगे : पाजिटिविटी अनलिमिटेड'' के तहत आयोजित पांच दिवसीय व्याख्यानमाला के अंतिम दिन कोविड-19 संक्रमण को लेकर कहा कि हमें डरने की नहीं, बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है.

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने ”हम जीतेंगे : पाजिटिविटी अनलिमिटेड” के तहत आयोजित पांच दिवसीय व्याख्यानमाला के अंतिम दिन कोविड-19 संक्रमण को लेकर कहा कि हमें डरने की नहीं, बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आम जनता, सरकार और प्रशासन हम सभी कोरोना की पहली लहर के बाद आत्मसंतुष्ट हो गये थे. चिकित्सक इशारा कर रहे थे, लेकिन हम आत्मसंतुष्ट हो गये. इसलिए हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं. अब तीसरी लहर की बात हो रही है. लेकिन, हमें डरने की नहीं, बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी मानवता के सामने एक चुनौती है और भारत को एक मिसाल कायम करनी है. हमें गुण-दोष की चर्चा किये बिना एक टीम के रूप में काम करना है. हम इसे सकते हैं. हम एक टीम के रूप में काम करके और अपने काम को तेज करके इस चुनौती को दूर कर सकते हैं.

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि समाज की आवश्यकता के मुताबिक संघ के स्वयंसेवक पूर्ति में लगे हैं. वर्तमान स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखना जरूरी है. आज के हालात विपरित हैं. परिस्थितियां कठिन हैं. लेकिन, हमें नकारात्मकता को दूर रखना है, निराश नहीं होना है.

उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में कोरोना के कारण आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ने की भी बात होगी. ऐसे में कौशल प्रशिक्षण और हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर गति दी जा सकती है. यह हमारे धैर्य की परीक्षा है. मालूम हो कि कोविड रिस्पांस टीम की ओर से 11 मई से ”हम जीतेंगे : पाजिटिविटी अनलिमिटेड” का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel