11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘‘कोई भी भगवान ऊंची जाति का नहीं है”, जेएनयू कुलपति ने दिया ये तर्क

नौ साल के एक दलित लड़के के साथ हाल ही में हुई जातीय हिंसा की घटना का उल्लेख करते हुए शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने कहा कि ‘‘कोई भी भगवान ऊंची जाति का नहीं है.'' उन्होंने कहा कि आप में से अधिकांश को हमारे देवताओं की उत्पत्ति को मानव विज्ञान की दृष्टि से जानना चाहिए.

देश में जाति-संबंधी हिंसा की घटनाएं इन दिनों देखने को मिल रही है. इसके बीच जवाहर लाल नेहरु यानी जेएनयू (JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने एक ऐसा बयान दे रहा है जिसकी चर्चा होने लगर है. दरअसल उन्होंने कहा है कि ‘‘मानव-विज्ञान की दृष्टि से” देवता उच्च जाति से नहीं हैं और यहां तक कि भगवान शिव भी अनुसूचित जाति या जनजाति से हो सकते हैं.

मनुस्मृति के अनुसार सभी महिलाएं शूद्र हैं

‘डॉ. बी आर आंबेडकर्स थॉट्स आन जेंडर जस्टिस: डिकोडिंग द यूनिफॉर्म सिविल कोड’ शीर्षक वाले डॉ. बी आर आंबेडकर व्याख्यान श्रृंखला में शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने कहा कि ‘‘मनुस्मृति में महिलाओं को दिया गया शूद्रों का दर्जा” इसे असाधारण रूप से प्रतिगामी बनाता है. उन्होंने कहा कि मैं सभी महिलाओं को बता दूं कि मनुस्मृति के अनुसार सभी महिलाएं शूद्र हैं, इसलिए कोई भी महिला यह दावा नहीं कर सकती कि वह ब्राह्मण या कुछ और है और आपको जाति केवल पिता से या विवाह के जरिये पति की मिलती है. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो असाधारण रूप से प्रतिगामी है.

जातीय हिंसा की घटना का उल्लेख

नौ साल के एक दलित लड़के के साथ हाल ही में हुई जातीय हिंसा की घटना का उल्लेख करते हुए शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने कहा कि ‘‘कोई भी भगवान ऊंची जाति का नहीं है.” उन्होंने कहा कि आप में से अधिकांश को हमारे देवताओं की उत्पत्ति को मानव विज्ञान की दृष्टि से जानना चाहिए. कोई भी देवता ब्राह्मण नहीं है, सबसे ऊंचा क्षत्रिय है. भगवान शिव अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से होने चाहिए क्योंकि वह एक सांप के साथ एक श्मशान में बैठते हैं और उनके पास पहनने के लिए बहुत कम कपड़े हैं. मुझे नहीं लगता कि ब्राह्मण श्मशान में बैठ सकते हैं.

Also Read: भगवा JNU: हिंदू सेना ने जेएनयू के मुख्य गेट पर लहराया झंडा, लगाये पोस्टर
हिंदू कोई धर्म नहीं

आगे शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने कहा कि लक्ष्मी, शक्ति, या यहां तक कि जगन्नाथ सहित देवता ‘‘मानव विज्ञान की दृष्टि से” उच्च जाति से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में, जगन्नाथ का आदिवासी मूल है. उन्होंने कहा, तो हम अभी भी इस भेदभाव को क्यों जारी रखे हुए हैं जो बहुत ही अमानवीय है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम बाबा साहेब के विचारों पर फिर से सोच रहे हैं। हमारे यहां आधुनिक भारत का कोई नेता नहीं है जो इतना महान विचारक था. उन्होंने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक पद्धति है और यदि यह जीवन जीने का तरीका है तो हम आलोचना से क्यों डरते हैं. गौतम बुद्ध हमारे समाज में अंतर्निहित, संरचित भेदभाव पर हमें जगाने वाले पहले लोगों में से एक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें