19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election 2022: ‘न सिद्धू न चन्नी’, बोले सुनील जाखड़ – मुझे मिला था 42 विधायकों का समर्थन

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जाखड़ ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद प्रदेश के 42 कांग्रेस विधायक चाहते थे कि वो सीएम बनें.

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जाखड़ ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद प्रदेश के 42 कांग्रेस विधायक चाहते थे कि वो सीएम बनें. उन्होंने कहा प्रदेश कांग्रेस में वोटिंग हुई थी, जिसमें 79 विधायकों ने हिस्सा लिया था. जाखड़ ने कहा कि 79 विधायकों में से 42 उनके पक्ष में मतदान किया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई में आई खबर के मुताबिक, एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि, पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में सिर्फ दो विधायक ने वोटिंग की थी. जबकि नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में 6 विधायकों ने वोटिंग कि थी. जाखड़ ने कहा कि वोटिंग में सिर्फ दो विधायकों की पसंद होने के बाद भी चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बना दिया गया.

सुनील जाखड़ ने क्या कहा: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि, सिद्धू और चन्नी को सबसे कम वोट मिले थे. उन्होंने कहा कि उनके बाद सबसे ज्यादा सुखजिंदर सिंह रंधावा को वोट मिले थे. रंधावा को 16 विधायकों ने चुना था. जबकि, कैप्टन की पत्नी परनीत कौर के पक्ष में 12 विधायकों ने वोट डाले थे.

जाखड़ ने जताई खुशी: सुनील जाखड़ ने प्रचार अभियान में कहा कि, मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि, 42 विधायकों ने मुझे चुना. उन्होंने कहा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है, उन्हें नहीं चुना गया इसका उन्हें कई गम नहीं हैं. लेकिन इस बात की बहुत खुशी है कि वो आधे से ज्यादा विधायकों की पसंद है.

वहीं डिप्टी सीएम का पद नहीं लेने के एवज में जाखड़ ने कहा कि कि राहुल गांधी ने खुद उनसे पूछा था पद के लिए, लेकिन उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि 42 विधायकों ने मुझे वोट दिया, मेरे लिए सबसे बड़ा यही सम्मान है.

Also Read: Goa Election 2022: आप नेता न कर लें दलबदल… अरविंद केजरीवाल चिंतित, दिलाई शपथ

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें