12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amravati Murder Case: उदयपुर की तरह अब महाराष्ट्र में भी एक की हत्या, एक्शन में केंद्र सरकार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उमेश हत्याकांड को लेकर एनाईए को जांच सौंप दी है. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाला की हत्या से एफ हफ्ते पहले की है.

अमरावती हत्याकांड को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में नजर आ रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या मामले की जांच शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंप दी. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने निर्देश देते हुए कहा कि एनआईए केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे की साजिश की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि एनआईए इस घटना के तार अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े होने की भी गहन जांच करेगी.


हत्या के आरोप में 5 की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि अमरावती के एक दुकान मालिक उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को कर दी गई थी. इस घटना के सिलसिले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302(हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, स्थानीय अदालत ने आरोपियों की पुलिस हिरासत 5 जुलाई के लिए बढ़ा दी है.

कोल्हे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया पोस्ट साझा

पुलिस के मुताबिक, कैमिस्ट उमेश कोल्हे ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी. और टिप्पणी को कुछ व्हाट्सएप समूह में भी साझा किया था. उमेश ने गलती से यह पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप समूह में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे. अधिकारियों ने संदेह जताया है कि इसी पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने उमेश की हत्या कर दी.

पुलिस ने हत्या का किया खुलासा 

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में इरफान खान नामक एक व्यक्ति ने उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली गई है. इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था.

Also Read: महाराष्ट्र हिंसा मामला : सरकार के रडार पर रजा अकादमी, अमरावती-नांदेड़ में मचाए गए उत्पात होगी जांच
विवादित टिप्पणी पर देशभर में हुए प्रदर्शन

गौरतलब है कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देश और दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. कोल्हे हत्याकांड की घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाला की हत्या से एफ हफ्ते पहले की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें