20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIA ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई सहित कई गैंगस्टरों के लिए काम करने का आरोप

पिछले दिनों राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने संगठित अपराधी गिरोहों, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच साठगांठ से जुड़े तीन मामलों के सिलसिले में दिल्ली समेत महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में 76 स्थानों पर तलाशी ली.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगतपुरिया और गोल्डी ब्रार सहित गैंगस्टरों के सहयोगियों के रूप में काम करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलिप बिश्नोई, सुरिंदर और हरि ओम शामिल हैं.

आगे की जांच चल रही है

एनआईए के अधिकारी ने बताया, 6 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जांच जारी है.

आतंकियों और तस्करों की साठगांठ का पता लगाने के लिए एनआईए ने 8 राज्यों में की छापेमारी

गौरतलब है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने संगठित अपराधी गिरोहों, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच साठगांठ से जुड़े तीन मामलों के सिलसिले में दिल्ली समेत महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में 76 स्थानों पर तलाशी ली.

Also Read: राजस्थान में पीएफआई के 5 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, डिजिटल उपकरण और एयर गन समेत दस्तावेज बरामद

8 राज्यों के इन स्थानों पर हुई छापेमारी

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया, कुल 76 स्थानों पर तलाशी ली गयी. जिसमें पंजाब (अबोहर, भटिंडा, मुक्तसर साहिब, मोगा, लुधियाना, मोहाली, फिरोजपुर, तरण तारण, लुधियाना जिलों), हरियाणा (गुरुग्राम, यमुना नगर, रोहतक, महेंद्रगढ़, सिरसा और झज्जर जिलों), उत्तर प्रदेश (बागपत, बरेली, प्रतापगढ़, बुलंदशहर और पीलीभीत जिलों) तथा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (द्वारका, बाहरी उत्तरी जिला, मध्य तथा बाहरी उत्तरी जिलों) में हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel