मुख्य बातें
Cyclone Amphan, Weather Forecast Today Live Latest News Updates: मौसम विभाग ने आने वाले 12 घंटे में तूफान के और भी ज्यादा खतरनाक रूप लेने की आशंका जताई है. जिसके कारण ओडिशा सरकार ने 12 जिलों में अलर्ट घोषित किया है. एक अनुमान के तहत बताया जा रहा है कि 19 मई तक इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है. इसकी वजह से ओडिशा, बंगाल में दो दिनों तक भारी बारिश की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान अम्फान के कारण दिल्ली और एनसीआर के इलाके में भी मौसम में बदलाव देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है और ये 40 डिग्री से ऊपर निकल जाएगा. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार यानी 17 मई को एक फिर से दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. हालांकि गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है.झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
