मुख्य बातें
Breaking News: नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज देशव्यापी चक्का जाम की ऐलान किया है. कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने भी चक्का जाम को समर्थन दिया है. वहीं, भारतीय किसान संघ ने कहा है कि आंदोलन पहले थोड़ा-थोड़ा राजनैतिक लगता था, अब अधिकांश राजनैतिक दलों का जमावड़ा चल रहा है, इससे स्पष्ट हो गया है कि यह पूर्णतया राजनैतिक हथकंडा ही है. इधर, कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके अलावा कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को जमानत दिये जाने के बाद आज रिहाई होने की उम्मीद है. दिल्ली में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू होगा. वहीं, शर्तों के साथ राष्ट्रपति भवन आज से फिर आम लोगों के लिए खोला जायेगा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की अदालत में शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने और कटरा केशव देव मंदिर के पास की 13.37 एकड़ भूमि के मालिकाना हक को लेकर आज फैसला आने की उम्मीद है. खबरों की ताजा अपडेट देखने के लिए देखते रहें https://www.prabhatkhabar.com/
