37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: कर्नाटक के रामनगर में अमित शाह ने किया रोड शो

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

कर्नाटक के रामनगर में अमित शाह ने किया रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के रामनगर में रोड शो के दौरान कहा, एक ओर बेंगलुरु में धमाके हो रहे हैं, दूसरी ओर मुझे अभी खबर मिली कि SDPI ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. अगर यह बात सत्य है तो क्या कर्नाटक की जनता कांग्रेस की सरकार में सुरक्षित रह सकती है?

दिल्ली में एक घर में आग लगने से दो लड़कियों की मौत

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक घर में आग लगने से दो लड़कियों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया, आग पर काबू पा लिया गया है.

मनीष सिसौदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया है.

watch | Delhi: AAP leader Manish Sisodia brought to Rouse Avenue court for hearing on his bail application in Delhi Excise policy case pic.twitter.com/FjyZeBWHwz
— ANI (@ANI) April 2, 2024

मनीष सिसौदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया है.

watch | Delhi: AAP leader Manish Sisodia brought to Rouse Avenue court for hearing on his bail application in Delhi Excise policy case pic.twitter.com/FjyZeBWHwz
— ANI (@ANI) April 2, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल

बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं.

भ्रामक विज्ञापनों के मामले में योग गुरु रामदेव सुप्रीम कोर्ट में हुए पेश

योग गुरु रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक (एमडी) आचार्य बालकृष्ण मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. भ्रामक विज्ञापनों के मुद्दे पर कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि के प्रबंध निदेशक से कहा कि आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि आपके पवित्र वचन के संबंध में हलफनामा दायर किया गया है.

भ्रामक विज्ञापनों के मामले में योग गुरु रामदेव सुप्रीम कोर्ट में हुए पेश

योग गुरु रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक (एमडी) आचार्य बालकृष्ण मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. भ्रामक विज्ञापनों के मुद्दे पर कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि के प्रबंध निदेशक से कहा कि आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि आपके पवित्र वचन के संबंध में हलफनामा दायर किया गया है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढ़ेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

मध्य प्रदेश में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 यात्री घायल

मध्य प्रदेश से दुर्घटना की खबर आ रही है. देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे. सभी मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए ग्वालियर से राजस्थान जा रहे थे.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है.

तमिलनाडु के त्रिची में बस और लॉरी की टक्कर, 2 की मौत

तमिलनाडु के त्रिची में बस और लॉरी की टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हो गये हैं.

प्रधानमंत्री रुद्रपुर में करेंगे चुनावी सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव मद्देनजर प्रचार करने के लिए उत्तराखंड में अपनी पहली जनसभा आज रुद्रपुर में करेंगे. आपको बता दें कि प्रदेश में चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.

प्रधानमंत्री मोदी कोटपूतली में जनसभा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोटपूतली में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे.

अंगदान के लिए एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत मामले में तीन गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अंगदान के लिए एनओसी जारी करने के लिए 70,000 रुपये की रिश्वत मामले में एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और दो निजी अस्पतालों के अंग दान समन्वयक अनिल जोशी और विनोद को गिरफ्तार किया.

चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक तेज रफ्तार डंपर वाहन ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें