Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. यहां लोगों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है. वीडियो 5 मिनट 7 सेकंड का है. इसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीड़ कितनी उग्र हो गई होगी. आप भी देखें वीडियो
#WATCH | West Bengal | Visuals from Jangipur, Murshidabad, where people staged a protest against the Waqf Amendment Act. Several vehicles were torched. Security has been heightened in the area.
— ANI (@ANI) April 11, 2025
As per the Bengal Police, the situation in the Suti and Samserganj areas of Jangipur… pic.twitter.com/RohmkEoEgA
पुलिस की गाड़ी को जलाया गया
पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान कुछ जगहों पर हालात बिगड़ते दिखे. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और सड़क व रेल यातायात को रोक दिया. पुलिस ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की, इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुर्शिदाबाद जिले के सुती इलाके में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई. वहां लोग धारा 144 के बावजूद जमा हो गए. सड़क जाम कर दी. उन्होंने पुलिस पर पत्थर भी फेंके. इस हंगामे में पुलिस की गाड़ी और कुछ बसों को जला दिया गया.
पुलिस पर फेंके गए पत्थर
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. वे वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. शमशेरगंज के डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक नेशनल हाईवे-12 का एक हिस्सा जाम कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब कुछ लोगों ने पुलिस की एक वैन पर पत्थर फेंके. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.
#WATCH | West Bengal | Morning visuals from Jangipur, Murshidabad, where people staged a protest against the Waqf Amendment Act. Several vehicles were torched. Security has been heightened in the area.
— ANI (@ANI) April 12, 2025
As per the Bengal Police, the situation in the Suti and Samserganj areas of… pic.twitter.com/6qB4juCdoz
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एक अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बम जैसी कोई चीज फेंकी. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया. फिर भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. एक और अधिकारी ने बताया कि जब हालात ज्यादा बिगड़ गए, तो कुछ पुलिसवालों को पास की एक मस्जिद में छिपकर जान बचानी पड़ी.