Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन के मामले सामने आए. इसके बाद 12 अप्रैल को TMC के विधायक मोनिरुल इस्लाम के घर पर भी हमला होने की खबरें आ रही हैं. तृणमूल विधायक मोनिरुल का आरोप है कि देर रात प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर हमला किया. साथ ही घर को आग लगाने की भी कोशिश की है. उनके घर से पुलिस स्टेशन की दूरी सिर्फ 100 मीटर थी. जैसे ही उन्हें खतरे का अंदाजा हुआ, वह जान बचाकर किसी तरह पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई.
मोनिरुल इस्लाम ने क्या कहा?
मोनिरुल इस्लाम फरक्का से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अचानक जब घर पर लोग सो रहे थे, तब लोग आए और हमला करना शुरू कर दिया. हमलावरों ने घर के सामने आग भी लगा दी. इस वजह से घर के लोग बहुत डर गए हैं. कोई भी अब दोबारा उस घर में नहीं जाना चाहता. सभी ने दूसरी जगह रहने के लिए चले गए हैं. लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अपने घर पर ही रहूंगा. जब इस घटना की जानकारी सांसद खलीलुर्रहमान को मिली, तो वह उनसे मिलने आए.
जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो जनता का क्या होगा? : मोनिरुल इस्लाम
राज्य में हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि जब राज्य में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? उन्हें सुरक्षा कैसे मिलेगी? मेरी गाड़ी पर भी हमले हुए, क्या स्थिति ऐसी ही रहेगी? इसके अलावा पुलिस अधिकारियों पर भी गुस्सा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा घर पुलिस स्टेशन से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है, फिर भी यह घटना हुई है. पुलिस हम प्रतिनिधियों को सही तरह से सुरक्षा नहीं दे पा रही है.
यह भी पढ़े: Anurag Bajpai Luxury Brothel Case: कौन है देह व्यापार कांड में फंसे भारतीय सीइओ? हर घंटे खर्च किए 50 हजार