9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon Updates: राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, श्रीगंगानगर में टूटा 44 साल का रिकॉर्ड

Monsoon Updates: राजस्थान के कई इलाकों में इन-दिनों भारी बारिश हो रही है. श्रीगंगानगर में 224 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो एक रिकॉर्ड है. 18 जुलाई 1978 को श्रीगंगानगर में 107.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

Monsoon Updates: राजस्थान में इन-दिनों मानसून का दौर जारी है. जहां बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक 140 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के डग में दर्ज की गई. आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगी. वहीं श्रीगंगानगर में तो 18 जुलाई 1978 का रिकॉर्ड टूट गया, यहां 224 मिमी बारिश दर्ज की गई. बाड़मेर में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई.

पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर स्थानांतरित होने से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 17-18 जुलाई से कमी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई से कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है.


मौसम विभाग ने कही ये बात

मौसम विभाग के अनुसार कल से लेकर गुरुवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़ और अलवर सहित अनेक जिलों मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान झालावाड़ के डग में 140 मिमी., बांसवाड़ा के भूंगरा में 137 मिमी., अलवर के राजगढ़ में 77 मिमी. बारिश हुई. विभाग के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 86 मिलीमीटर बारिश, चूरू में 36.6 मिलीमीटर, सिरोही में 19.5 मिलीमीटर, अलवर में 18 मिलीमीटर, जैसलमेर में 14.6 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 12.5 मिलीमीटर, करौली में 8.5 मिलीमीटर, राजधानी जयपुर में 8 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 7.4 मिलीमीटर, बूंदी में 7 मिलीमीटर, डूंगरपुर में 4.5 मिलीमीटर, नागौर में 3.5 मिलीमीटर, डबोक (उदयपुर) में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Also Read: Delhi Weather Forecast: जानें दिल्ली में कब से होगी बारिश, उमस से मिलेगी राहत
बाड़मेर में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

वहीं, बाड़मेर में एक 17 वर्षीय लड़के की तालाब में पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दीपक और तीन छात्र लंच के समय शहर के सोनाडी स्थित एक तालाब में नहाने गये थे. शुरू में चारों तालाब में नहाने के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन बाद में उनमें से दो छात्रो ने अपना इरादा बदल लिया और वापस लौट गये. उन्होंने बताया कि दीपक और उसका एक दोस्त तालाब में नहाने के लिये पानी में उतरे थे. दीपक की पानी में डूबने से मौत हो गई. शव को पांच घंटों के बाद तालाब से निकाला गया. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में बारिश का दौर आगामी दिनो में भी जारी रहेगा. (भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel