31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Monsoon Session: महंगाई और GST में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन, सोमवार को शुरू होने के करीब एक घंटे के अंदर ही विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे तथा राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के कारण दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

महंगाई और GST दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को जहां दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, वहीं राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के अंदर पूरे दिन के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन, सोमवार को शुरू होने के करीब एक घंटे के अंदर ही विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे तथा राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के कारण दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

Also Read: New GST Rates: आम लोगों को महंगाई का लगा झटका, आटा, पनीर, दही समेत ये सामान महंगे, जानें क्या हुआ सस्ता

आसन के समीप कांग्रेस सांसदों का हंगामा, लगाये नारे

कांग्रेस के कई सदस्य आसन के समीप आ गए और अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नारे लगाने लगे. वे सरकार से महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर जवाब की मांग कर रहे थे. नायडू ने सदस्यों से शांत रहने और सदन चलने देने की अपील की. लेकिन इसका हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ. इस पर नायडू ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ सदस्य तय करके आए हैं कि वे सदन नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने में सहूलियत हो सके, इसके लिए वह सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर रहे हैं.

दोनों सदनों के नये सांसदों को दिलायी गयी शपथ

मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को शपथ दिलायी गयी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नये सदस्यों को शपथ दिलायी. जबकि राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी. इसके बाद सभापति नायडू ने कहा कि यह उनके कार्यकाल का आखिरी सत्र है और उन्होंने इस दौरान सभी से कुछ न कुछ सीखा. उन्होंने सदस्यों को आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की याद दिलाते हुए कहा कि इस सत्र को सार्थक बनाने का पूरा प्रयास करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें