24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत में भी पाकिस्तान जैसे हालात, केंद्र सरकार कर रही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग : महबूबा मुफ्ती

पाकिस्तान में जो कुछ गलत हो रहा है कुछ वैसी ही स्थिति अपने देश में भी है. मंत्रियों को जेल जाना पड़ रहा है. यह कानून की बात है, लेकिन अभी जिस तरह लालू यादव और उनके परिवार से, सिसौदिया से, के कविता से पूछताछ हो रही है, वह सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल है.

पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान को गिरफ्तार करने की जो कोशिश हो रही है वह गलत तो है, लेकिन हमारे देश में जिस तरह सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, उसे क्या कहा जायेगा.

सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ गलत हो रहा है कुछ वैसी ही स्थिति अपने देश में भी है. मंत्रियों को जेल जाना पड़ रहा है. यह कानून की बात है, लेकिन अभी जिस तरह लालू यादव और उनके परिवार से, सिसौदिया से, के कविता से पूछताछ हो रही है, वह सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल है.


महबूबा ने किया शिवलिंग पर जलाषिभेक

महबूबा मुफ्ती दो दिवसीय पुंछ दौरे पर हैं, उसी दौरान उन्होंने यह बात कही. महबूबा मुफ्ती की चर्चा आज सुबह से ही हो रही है, क्योंकि उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है. साथ ही उन्होंने नवग्रह मंदिर की परिक्रमा भी की.

भाजपा का आरोप ढोंग कर रही है महबूबा

महबूबा मुफ्ती के इस बदले हुए स्वरूप को भाजपा ने ढोंग बताया है. भाजपा की ओर से यह कहा गया कि महबूबा मुफ्ती का असली चेहरा वही है जो उन्होंने 2008 में अमरनाथ श्राइन बोर्ड को जमीन आवंटित करने का विरोध किया था.

इस्लाम के खिलाफ किया आचरण

वहीं दूसरी ओर इस्लाम के धर्मगुरुओं ने महबूबा मुफ्ती द्वारा जलाषिभेक करने को इस्लाम विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि इस्लाम में बुतपरस्ती मना है. देवबंद के मौलाना ने कहा कि महबूबा ने जो कुछ किया वह इस्लाम के खिलाफ है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

इमरान पर  लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पिछले कुछ समय से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. आरोप है कि जिस वक्त वे प्रधानमंत्री थे उस वक्त उन्होंने उपहार में मिली वस्तुओं को तोशखाने से कम कीमत पर खरीदा. हालांकि अबतक इमरान खान की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी है. उनके नाम पर गैरजमानती वारंट निकला हुआ है. उनके समर्थकों के भारी विरोध की वजह से उनकी गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई है.

Also Read: झारखंड में शुरू हुआ एनर्जी मिक्सिंग का दौर, सोलर विलेज के जरिये किया जायेगा जस्ट ट्रांजिशन

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें