34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Meghalaya में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, NPP में शामिल होंगी अमपरीन

Meghalaya Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले मेघालय की पूर्व मंत्री व पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ. अमपरीन लिंगदोह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

Meghalaya Assembly Election 2023: मेघालय में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मेघालय की पूर्व मंत्री व पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ. अमपरीन लिंगदोह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस छोड़ने के साथ ही अमपरीन लिंगदोह ने अब मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल होने का फैसला किया है.

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका

बताते चलें कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सांगमा 2023 विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में अमपरीन लिंगदोह के इस्तीफे को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पूर्व मंत्री लिंगदोह के साथ एक अन्य कांग्रेस विधायक के भी एनपीपी में शामिल होने की संभावना है.

दिशाहीन हुई कांग्रेस: लिंगदोह

पूर्व मंत्री अमपरीन लिंगदोह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दिशाहीन हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग करते हुए लिंगदोह ने सोमवार सुबह ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा मैंने @INCIndia से अपना औपचारिक इस्तीफा दे दिया है.

एनपीपी के साथ बीजेपी के रिश्ते ठीक नहीं!

मालूम हो कि एनपीपी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. लेकिन, अब पार्टी के साथ बीजेपी के रिश्ते ठीक नहीं है. कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत 26 जुलाई को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक बर्नाडे मारक की गिरफ्तारी से हुई थी. इनपर गंभीर आरोप लगे थे. हालांकि, मारक को अक्टूबर में जमानत मिल गई है. लेकिन, बीजेपी ने राज्य में सियासी गतिविधियां तेज कर दी है. बुधवार को एनपीपी के 4 विधायक समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हुए है.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: बांदीकुई से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा, खरगे संग अलवर में रैली को करेंगे संबोधित

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें